0

गॉल टेस्ट- श्रीलंका पहली पारी में 257 रन पर ऑलआउट: स्टार्क, कुह्नेमन और लायन को 3-3 विकेट, करुणारत्ने-मेंडिस के अर्धशतक

गॉल टेस्ट- श्रीलंका पहली पारी में 257 रन पर ऑलआउट: स्टार्क, कुह्नेमन और लायन को 3-3 विकेट, करुणारत्ने-मेंडिस के अर्धशतक

स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले के दूसरे दिन श्रीलंका की टीम पहली पारी में 257 रन पर ऑलआउट हो गई।

श्रीलंका ने आज 229/9 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 28 रन बनाए और आखिरी विकेट गंवा दिया। दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने अर्धशतक लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नेमन और नाथन लायन को 3-3 विकेट मिले।

पहले दिन श्रीलंका ने 9 विकेट खोए

गुरुवार को मुकाबले के पहले दिन श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। स्टंप्स तक टीम ने 9 विकेट खोकर 229 रन बना लिए। कुसल मेंडिस 59 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दिनेश चांदीमल ने 74 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और स्पिनर नाथन लायन ने 3-3 विकेट लिए। लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन को 2 और ऑप स्पिनर ट्रैविस हेड को 1 विकेट मिला। पढे़ं पूरी खबर…

ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीता सीरीज का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टीम ने पारी और 242 रन के बड़े अंतर से मैच जीता था। मुकाबले में उस्मान ख्वाजा ने दोहरा शतक लगाया, वहीं स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस के बैट से सेंचुरी आई थी। पढ़ें पूरी खबर…

करुणारत्ने को गॉर्ड ऑफ ऑनर मैच से पहले श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने दिमुथ करुणारत्ने को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। वे 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। करुणारत्ने ने दो दिन पहले 4 फरवरी को रिटायरमेंट अनाउंस करते हुए कहा था कि वे आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

दिमुथ करुणारत्ने को उनके 100वें और आखिरी टेस्ट में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

दिमुथ करुणारत्ने को उनके 100वें और आखिरी टेस्ट में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कूपर कोनाली ने डेब्यू किया कूपर कोनाली ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू किया। उन्हें साइमन कैटिच ने टेस्ट कैप दी। वे कंगारू टीम से टेस्ट डेब्यू करने वाले 471वें क्रिकेटर बने। उन्हें टॉड मर्फी की जगह टीम में शामिल किया गया।

कूपर कोनाली को साइमन कैटिच ने टेस्ट कैप दी।

कूपर कोनाली को साइमन कैटिच ने टेस्ट कैप दी।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

जायसवाल ने पीछे की ओर भागकर कैच पकड़ा: सॉल्ट कन्फ्यूजन में रन आउट; मोमेंट्स

भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। गुरुवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। यशस्वी जायसवाल ने पीछे की तरफ भागकर डाइविंग कैच लपका। ओवर में 26 रन देने के बाद हर्षित ने अगले ओवर में 2 विकेट लिए। श्रेयस अय्यर के थ्रो पर फिल सॉल्ट रन आउट हुए। श्रेयस ने आर्चर की लगातार बॉल पर सिक्स लगाए। शुभमन गिल ने रिव्यू लिया और आउट होने से बच गए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#गल #टसट #शरलक #पहल #पर #म #रन #पर #ऑलआउट #सटरक #कहनमन #और #लयन #क #वकट #करणरतनमडस #क #अरधशतक