0

गोगावां जनपद पंचायत अध्यक्ष की सुनवाई कल: फर्जी मार्कशीट लगाकर बहू को नौकरी दिलाने की कोशिश, गंभीर धाराओं में केस दर्ज – Khargone News

गोगावां जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगाबाई मंडलोई और बहू मनीषा।

खरगोन की गोगावां जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगाबाई मंडलोई की अपनी बहू को फर्जी मार्कशीट लगवाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति करवाने के प्रयास के मामले में मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस मामले की अगली सुनवाई 24 दिसंबर को खरगोन कलेक्टर ऑफिस में होगी।

.

मामले में शिकायतकर्ता भाजपा के गोगावां मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने पंचायती राज अधिनियम की धारा 40 में जनपद अध्यक्ष को पद से हटाने का आवेदन दिया है। उन्होंने अध्यक्ष पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने के लिए बहू की फर्जी मार्कशीट लगवाई

जनपद अध्यक्ष की बहू मनीषा ने 12वीं की फर्जी अंकसूची लगाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मेरिट सूची में प्रथम स्थान हासिल किया था। आरोप है कि उन्होंने बहू को नौकरी दिलवाने की कोशिश की। दूसरे स्थान पर रही रोशनी बसकर ने आपत्ति दर्ज की थी। जांच में अंकसूची फर्जी पाई गई।

बहू पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज

इसके बाद कलेक्टर के आदेश पर थाना गोगावां में 420, 468, 467, 471 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस जांच जारी है। गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने से जनपद अध्यक्ष की बहू की गिरफ्तारी हो सकती है।

#गगव #जनपद #पचयत #अधयकष #क #सनवई #कल #फरज #मरकशट #लगकर #बह #क #नकर #दलन #क #कशश #गभर #धरओ #म #कस #दरज #Khargone #News
#गगव #जनपद #पचयत #अधयकष #क #सनवई #कल #फरज #मरकशट #लगकर #बह #क #नकर #दलन #क #कशश #गभर #धरओ #म #कस #दरज #Khargone #News

Source link