मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र में स्थित गोरमा डैम की नहर में रिसाव हो रहा है। इससे नहर का पानी कोलहा गांव के खेतों में भर रहा है। ऐसे में किसानों को फसलें बर्बाद होने का डर सताने लगा है।
.
इसे देखते हुए कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने सोमवार शाम 5 बजे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने दो महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं – पहला, नहर की तत्काल मरम्मत की जाए और दूसरा, खेतों में जमा हुए पानी को निकालने की व्यवस्था की जाए।
लोग बोले- मरम्मत न होने से नहर में आईं दरारें
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है। नहर की नियमित मरम्मत न होने के कारण कई जगहों पर दरारें आ गई हैं, जिनसे पानी रिस कर आसपास के खेतों में जमा हो रहा है। किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है क्योंकि उनकी मेहनत से उगाई गई फसलें खतरे में हैं।
कलेक्टर ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे बिना किसी देरी के मरम्मत कार्य शुरू करें और प्रभावित क्षेत्रों में जमा पानी निकालने की व्यवस्था करें, ताकि किसानों की फसलों को और नुकसान न हो।
#गरम #डम #क #नहर #म #रसव #खत #म #भर #पन #फसल #बरबद #हन #क #डर #कलकटर #न #ठक #करन #दए #नरदश #Mauganj #News
#गरम #डम #क #नहर #म #रसव #खत #म #भर #पन #फसल #बरबद #हन #क #डर #कलकटर #न #ठक #करन #दए #नरदश #Mauganj #News
Source link