गोराघाट थाना क्षेत्र में अस्थाई ठेलों और गुमटियों को हटाया।
दतिया के गोराघाट थाना क्षेत्र में शनिवार को स्थानीय प्रशासन ने अस्थाई ठेलों और गुमटियों को जेसीबी की मदद से हटवा दिया। नायब तहसीलदार मुन्ना लाल गौर के मुताबिक यह कार्रवाई अवैध अतिक्रमण हटाने के तहत की गई है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
.
इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि अतिक्रमण का पहले नोटिस नहीं मिलने से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। दुकान समेटने का समय नहीं मिला। इससे सारा सामान तहस-नहस हो गया। प्रशासन को पहले नोटिस देना चाहिए था, जिससे दुकानों को सही तरीके से हटा सकते थे।
वहीं, पचोखरा रोड पर बिजली घर के पास ठेला लगाने वाले टिंकू रावत ने कहा कि हाईवे पर अन्य कई चार पहिया ठेले और गुमटियों को नहीं हटाया गया। कार्रवाई केवल कुछ चुनिंदा ठेलों और गुमटियों तक ही सीमित रही। दुकानदारों ने इस मामले में जिला प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है।
#गरघट #कषतर #म #असथई #ठल #और #गमटय #क #हटय #कररवई #स #पहल #नटस #नह #मलन #पर #दकनदर #क #नरजग #मआवज #क #मग #क #datia #News
#गरघट #कषतर #म #असथई #ठल #और #गमटय #क #हटय #कररवई #स #पहल #नटस #नह #मलन #पर #दकनदर #क #नरजग #मआवज #क #मग #क #datia #News
Source link