कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
दुनियाभर के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड को कैलिफोर्निया में आयोजित किया गया। 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में भारत की तरफ से पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को 2 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, हालांकि फिल्म ये अवॉर्ड जीतने से चूक गई है।
पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को बेस्ट फिल्म (नॉन इंग्लिश) और बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। बेस्ट फिल्म कैटेगरी में इस फिल्म को फ्रांस की फिल्म एमिलिया पेरेज ने मात दे दी है। वहीं बेस्ट डायरेक्टर का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड डायरेक्टर ब्रेडी कॉर्बेट को उनकी फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए मिला है।
एक नजर गोल्डन ग्लोब के विनर्स की लिस्ट पर-
गोल्डन ग्लोब में बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट होने वाली पायल कपाड़िया पहली भारतीय महिला
पायल ऐसी पहली भारतीय फिल्ममेकर हैं, जिन्हें बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था। उनकी फिल्म ऑल वी इमेजिन एड लाइट भले ही गोल्डन ग्लोब जीतने से चूक गई, लेकिन इस फिल्म को इसी साल मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार मिल चुका है। बेस्ट फिल्म (नॉन इंग्लिश) कैटेगरी में ऑल वी इमेजिन एज लाइट के अलावा एमिलिया पेरेज, द गर्ल विद द नीडल, आई एम स्टिल हेयर, द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग एंड वर्मिग्लो जैसी फिल्में भी शामिल थीं।
क्या है ऑल वी इमेजिन एज लाइट की कहानी
पायल कपाड़िया की फिल्म एक नर्स की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में नर्स बनीं लीड किरदार का नाम प्रभा है। फिल्म की कहानी उसी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। प्रभा अपने पति से काफी समय से अलग रह रही होती है। अचानक उसे एक दिन अपने पति का दिया एक गिफ्ट मिलता है। यहीं से उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है और उसका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।
2023 में आरआरआर के गाने को मिला था अवॉर्ड
इस साल की तरह पिछले साल भी भारत को गोल्डन ग्लोब में कोई अवॉर्ड नहीं मिल सका। हालांकि साल 2023 में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला था।
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार क्या हैं? गोल्डन ग्लोब पुरस्कार हर साल फिल्म और टीवी में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को दिए जाते हैं। ये पुरस्कार हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) द्वारा आयोजित किए जाते हैं। गोल्डन ग्लोब उन कलाकारों, निर्माताओं, और निर्देशकों को सम्मानित करता है, जिन्होंने फिल्मों और टीवी शोज में शानदार काम किया होता है।
Source link
#गलडन #गलब #अवरड #भरत #क #ऑल #व #इमजन #एज #लइट #रस #स #बहर #एमलय #परज #और #द #बरटलसट #क #सबस #जयद #अवरड
2025-01-06 04:32:28
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Findias-all-we-imagine-as-light-out-of-the-race-emilia-perez-and-the-brutalist-get-most-awards-134245978.html