गोल्डन टेंपल पहुंचे सोनू सूद के साथ सेल्फी लेते फैंस
फिल्म अभिनेता सोनू सूद आज अपनी नई फिल्म की सफलता के लिए सचखंड श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि फिल्म से की जाने वाली कमाई का इस्तेमाल गरीबों की मदद करने के लिए किया जाएगा।
.
आध्यात्म का केंद्र श्री दरबार साहिब बड़ी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं। कई फिल्म अभिनेता अपनी फिल्मों की सफलता के लिए सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने आते हैं। रविवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद भी गोल्डन टेंपल पहुंचे, जहां वह नतमस्तक हुए और शुकराना अदा किया। उन्होंने गुरबानी कीर्तन भी श्रवण किया और अपनी फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की।
गोल्डन टेंपल में प्रार्थना करते सोनू सूद
किसानों के साथ हूं : सोनू सूद
सोनू सूद ने कहा कि उनकी अगली फिल्म फतेह आ रही है और इस फिल्म की सफलता के लिए वह यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की सफलता से उन्हें जो भी कमाई होगी, उससे वह गरीबों और पंजाब के लोगों की मदद करेंगे। उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि वो किसानों के साथ है।
माथा टेकने के लिए गोल्डन टेंपल पहुंचे सोनू सूद
साइबर क्राइम पर बनी है फिल्म
सोनू सूद की आने वाली फिल्म साइबर क्राइम पर बनी है। अमृतसर में जब शूटिंग शुरू की गई थी तब भी सोनू सूद गोल्डन टेंपल माथा टेकने आए थे। सोनू ने बताया कि यह फिल्म पंजाब के किसानों और लोगों के साथ हो रही साइबर ठगी पर आधारित है। जिसमें बीनू ढिल्लन रोल अदा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सोनू सूद हमेशा साउथ या बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते नजर आते हैं। इस बार वह पंजाबी अंदाज में नजर आएंगे। इससे पहले सोनू सूद एक्टर से ज्यादा कोविड में लोगों की भलाई के लिए चर्चा आए थे।
Source link
#गलडन #टपल #पहच #एकटर #सन #सद #दरबर #सहब #म #नतमसतक #हए #नई #फलम #क #लए #अरदस #पजब #अदज #म #आएग #नजर #Amritsar #News
2024-12-29 09:22:56
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fpunjab%2Famritsar%2Fnews%2Famritsar-golden-temple-sonu-sood-new-film-fateh-134203253.html