अपने सुहाग को जिंदा साबित करने के लिए एक महिला पिछले 3 साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट अधिकारियों से गुहार लगा रही है। पेशे से मजदूरी करने वाले पति को नगर पालिका के कर्मचारियों ने 10 साल पहले दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया था। इसका खुलासा तब हुआ
.
पीड़िता को विधवा पेंशन योजना में शामिल किया, पर राशि कभी नहीं दी
पीड़िता रामकली ने बताया कि उनके बचत खाते में जून 2023 में लाड़ली बहना की पहली किस्त के रूप में 400 रुपए मिले। दूसरी किस्त के रूप में भी 400 रुपए ही मिले। जब गोहद नगर पालिका में जानकारी ली तो कर्मचारियों ने बताया कि आपको विधवा पेंशन मिलने के कारण योजना की पूरी राशि नहीं मिल रही है।
यह सुनकर हैरान रामकली ने कर्मचारियों को पति बुद्धराम के जिंदा होने के प्रमाण दिए, लेकिन मामले में कोई भी सुनवाई नहीं हुई। नपा में सूचना के अधिकार तहत आवेदन कर पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की मांग की, लेकिन प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। नपा द्वारा उसे विधवा पेंशन योजना में शामिल किया, लेकिन पेंशन राशि कभी खाते में नहीं आई।
इसको लेकर गोहद एसडीएम से लेकर कलेक्टर तक शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को भी रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजकर दोषियों पर कार्रवाई और न्याय की मांग की है।
जीवित व्यक्ति को मृत घोषित करना गंभीर, कार्रवाई करेंगे
जीवित व्यक्ति को दस्तावेजों में मृत घोषित करना बेहद गंभीर मामला है। गोहद एसडीएम से इस मामले की जांच कराई जाएगी। यदि मामले में लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fgohad%2Fnews%2Fgohad-nagar-palika-declared-the-husband-dead-on-paper-the-wife-has-been-making-rounds-of-offices-for-3-years-to-prove-that-he-is-alive-134680221.html
#गहद #क #ममल #नगर #पलक #न #पत #क #कगज #म #मत #घषत #कय #जद #सबत #करन #पतन #सल #स #दफतर #क #कट #रह #चककर #Gohad #Bhind #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhind/gohad/news/gohad-nagar-palika-declared-the-husband-dead-on-paper-the-wife-has-been-making-rounds-of-offices-for-3-years-to-prove-that-he-is-alive-134680221.html