गोहद जिले में धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने से यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने कहा कि हमने किसानों पर हो रहे अन्याय को लेकर धरना आयोजित करने के लिए अनुमति मांगी थी
.
मंडी में अव्यवस्था सुधारने के लिए दिया 7 दिन का समय
उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि धान की कीमत 3100 रुपए की थी, फिर किसानों को गोहद मंडी में क्यों लूटा जा रहा है। उन्होंने 16 दिसंबर को विधानसभा घेराव के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की अपील की। यहां तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कृषि उपज मंडी में अव्यवस्था में सुधार के लिए 7 दिन का समय दिया। युवक कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष शैलेंद्र दशरथ सिंह के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के घटक दल शामिल थे।
मंडी में अव्यवस्था में सुधार के लिए तहसीलदार को कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन।
किसानों पर अन्याय होगा तो करेंगे आंदोलन- कांग्रेस
कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, गुड्डीबाई माहौर, केदार कौशल, राजेन्द्र कुशवाह, सरदार अमरजीत सिंह, रवींद्र सिंह बराड़, आदित्य यादव, अभय यादव, मोंटू पचौरी, बब्बू गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
गोहद मंडी गेट पर किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ बोलते हुए पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने कहा कि गोहद प्रशासन मुगालते में न रहे, अगर किसानों पर अन्याय होगा तो पूरे मध्यप्रदेश का किसान गोहद की सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के मुंह में राम बगल में छुरी वाली सोच को जनता समझ गई है। उसी का परिणाम विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा को मिली हार है।
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि गोहद मंडी अव्यवस्था का केंद्र बन गई है। प्रशासन ने हमारे टेंट उखाड़कर हिटलरशाही का प्रमाण दिया है। किसानों के लिए हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे।
#गहद #मड #म #सधर #क #लए #दन #क #समय #कगरस #नतओ #न #द #आदलन #क #चतवन #तहसलदर #क #सप #जञपन #Gohad #Bhind #News
#गहद #मड #म #सधर #क #लए #दन #क #समय #कगरस #नतओ #न #द #आदलन #क #चतवन #तहसलदर #क #सप #जञपन #Gohad #Bhind #News
Source link