गोहद थाना के पाली में तालाब से पानी निकालने के विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में दो आरोपियों को गोहद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी की ओर से 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। मामले में अबतक 4 आर
.
तालाब से पानी निकालने के विवाद पर पुलिस ने मारी गोली
थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि 29 नवंबर को पाली के राकेश जाट की गांव के ही आठ लोगों ने तालाब से पानी निकालने के विवाद पर गोली मारकर हत्या कर दी। फरियादी सुखवीर जाट की रिपोर्ट पर से गोहद थाने में पर अपराध क्रमांक 268/24 धारा 103 (1), 109(1), 296,118(1), 351(3), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वारदात के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद फरार 6 आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो अलग- अलग टीमें बनाई। जो शुक्रवार को साइबर सेल की मदद से 10-10 हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।
#गहद #म #यवक #क #हतय #ममल #म #आरप #अरसट #अब #तक #गरफतर #तलब #स #पन #लन #पर #यवक #क #मर #थ #गल #Gohad #Bhind #News
#गहद #म #यवक #क #हतय #ममल #म #आरप #अरसट #अब #तक #गरफतर #तलब #स #पन #लन #पर #यवक #क #मर #थ #गल #Gohad #Bhind #News
Source link