स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गौतम कैनबरा में हुए दो दिवसीय पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मंगलवार को टीम से जुड़ेंगे। 26 नवंबर को गौतम फैमिली फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए भारत लौट गए थे। गौतम कैनबरा में हुए दो दिवसीय पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। इस मैच को भारत ने 6 विकेट से जीता था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।
गंभीर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने अन्य कोचिंग स्टॉफ की देखरेख में ट्रेनिंग की थी। असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, रेयान टेन डोशेट, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने टीम को ट्रेनिंग दी थी। रोहित 24 नवंबर को टीम से जुड़े थे। वे पैटर्नटी लीव पर थे। रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है।
गंभीर के न रहने पर असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट की देखरेख में भारतीय टीम ने ट्रेनिंग की थी।
रोहित शर्मा मिडिल आर्डर में खेल सकते हैं
गंभीर के लिए दूसरे मैच की प्लेइंग-11 चुनना सबसे बड़ा सिरदर्द होगा। टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। वहीं प्रैक्टिस मैच में शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक लगाया था। टीम देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की जगह इन दोनों प्लेयर्स को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती हैं। लेकिन सवाल ये बनता है कि टीम का ओपनिंग कॉम्बिनेशन क्या होगा।
पर्थ टेस्ट की दूसरी इनिंग में जायसवाल और केएल राहुल ने डबल सेंचुरी पार्टनरशिप की थी। वहीं पिंक बॉल टेस्ट में भी जायसवाल के साथ राहुल ओपन करने उतरे थे। इस मैच में रोहित शर्मा ने मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की थी। ऐसे में एडिलेड टेस्ट में जायसवाल-राहुल की सलामी जोड़ी के साथ गिल तीसरे नंबर पर और रोहित, विराट के बाद मिडिल आर्डर में बैटिंग कर सकते हैं।
प्रैक्टिस मैच में रोहित मिडिल आर्डर में बैटिंग करने उतरे थे।
PM-11 को 6 विकेट से हराया
गंभीर के न रहने पर भारत ने दो दिन के टूर गेम में ऑस्ट्रेलिया PM-11 को 6 विकेट से हराया था। हालांकि दो दिन तक चलने वाला यह पिंक बॉल मैच पहले दिन बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सका था। जिसके बाद 1 दिसंबर को दोनों टीमों ने 46-46 ओवर का मुकाबला खेला था।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री इलेवन ने भारत के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम ने 42.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए अंगूठे की चोट से वापसी कर रहे शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए थे। वहीं हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए।
पहला टेस्ट भारत ने जीता
भारतीय टीम ने बीते सोमवार, 26 नवंबर को पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया। चौथे दिन 534 रन चेज कर रही कंगारू टीम दूसरी पारी में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 6 विकेट पर 487 रन पर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट लिए थे। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके।
पर्थ टेस्ट में जीत के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी।
Source link
#गतम #गभर #भरतय #टम #स #जडन #क #लए #ऑसटरलय #लट #फमल #फकशन #म #हसस #लन #भरत #गए #थ #दसबर #स #दसर #टसट
[source_link