0

गौरव राजपूत रीवा आईजी बने: राजेश सिंह को डीआईजी की कमान, साकेत पांडेय को मुख्यालय बुलाया – Rewa News

गौरव राजपूत को आईजी और राजेश सिंह डीआईजी नियुक्त किया गया।

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। गृह विभाग ने रविवार देर रात इसके आदेश जारी किए। इस फेरबदल में रीवा रेंज के आईजी और डीआईजी सहित कई अन्य अहम पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

.

रीवा को मिला नया आईजी और डीआईजी

रीवा में आईजी (इंस्पेक्टर जनरल) के रूप में गौरव राजपूत को पदस्थ किया गया है। वहीं, डीआईजी (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल) के रूप में राजेश सिंह की नियुक्ति की गई है। इससे पहले डीआईजी, रीवा रेंज साकेत प्रकाश पांडे को पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में बुला लिया गया। मऊगंज जिले में टीआई की हत्या की घटना के बाद यह बदलाव किया गया है।

गौरव राजपूत को रीवा रेंज का आईजी बनाया गया है। वे इससे पहले गृह विभाग में ओएसडी के पद पर थे। वहीं, राजेश सिंह को रीवा रेंज का डीआईजी बनाया गया है। वे इससे पहले भोपाल में डीआईजी, सेनानी 25वीं वाहिनी, विसबल के पद पर कार्यरत थे।

लोकायुक्त के प्रभारी महानिदेशक जयदीप प्रसाद हटाए गए

भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारने वाले प्रभारी महानिदेशक, लोकायुक्त जयदीप प्रसाद को हटा दिया गया। उनकी जगह योगेश देशमुख को नया लोकायुक्त प्रमुख बनाया गया।

जयदीप प्रसाद को अब एडीजी, स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई। जबकि योगेश देशमुख को लोकायुक्त में प्रभारी महानिदेशक बनाया गया, वे इससे पहले एडीजी, इंटेलिजेंस के पद पर कार्यरत थे।

#गरव #रजपत #रव #आईज #बन #रजश #सह #क #डआईज #क #कमन #सकत #पडय #क #मखयलय #बलय #Rewa #News
#गरव #रजपत #रव #आईज #बन #रजश #सह #क #डआईज #क #कमन #सकत #पडय #क #मखयलय #बलय #Rewa #News

Source link