बैतूल की समाजसेवी गौरी बालापुरे पदम को साउथ एशियन फ्रैटर्निटी के अध्यक्ष दीपक मालवीय ने मध्यप्रदेश इकाई का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। गौरी की यह नियुक्ति उनके उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए की गई है।
.
वे सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और राष्ट्रीय एकता के लिए काम करती हैं। उन्होंने सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ रक्षाबंधन मनाने और जिले में ऑटो एम्बुलेंस जीवन रक्षक प्रकल्प चलाने जैसे कार्य किए हैं।
18 वर्ष की उम्र में मिला राष्ट्रीय युवा पुरस्कार
उल्लेखनीय है कि, गौरी को 18 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार मिल चुका है। पिछले साल हेयर फॉर होप इंडिया ने उन्हें आउटस्टैंडिंग ब्रांड एंबेसडर का खिताब दिया। हाल ही में करनूल में हुए इंटरनेशनल यूथ फेस्टिवल और साउथ एशियन पीस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मंच संचालन की जिम्मेदारी निभाई। इस सम्मेलन में भारत के 22 राज्यों और दक्षिण एशिया के चार देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
आठ देशों के बीच मैत्री के लिए काम करती है संस्था
गौरी बालापुरे ने बताया कि संस्था साउथ एशियन फ्रैटर्निटी दक्षिण एशिया के आठ देशों के बीच मैत्री और शांति के लिए काम करती है। इन देशों में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, मालदीव, भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं। गौरी 2002 से इस संस्था की सदस्य हैं।
#गर #बलपर #बन #सउथ #एशयन #फरटरनट #क #मधयपरदश #कऑरडनटर #दकषण #एशय #क #आठ #दश #क #बच #मतर #और #शत #क #लए #करग #कम #Betul #News
#गर #बलपर #बन #सउथ #एशयन #फरटरनट #क #मधयपरदश #कऑरडनटर #दकषण #एशय #क #आठ #दश #क #बच #मतर #और #शत #क #लए #करग #कम #Betul #News
Source link