0

गौशाला संचालन समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: ​​​​​​​चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाने, गौ माता को राज्यमाता का दर्जा देने की मांग की – Harda News

मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में जिले में संचालित गौशालाओं के संचालकों ने संचालन के दौरान आने वाली परेशानियों को लेकर कलेक्टर को एक शिकायत पत्र दिया। संघ के सदस्यों ने बताया कि जिले में संचालित सभी प्राइवेट और सरकारी गौशाला संच

.

संघ के जिलाध्यक्ष अनिल गीते ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सभी कलेक्टराें को जिले की सभी चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए है। कई जिलों में इस मुहिम को लागू किया गया है।

लेकिन, हरदा जिले में इस मुद्दे पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। वहीं हर गांव में निराश्रित बेसहारा मवेशियों के लिए जगह निर्धारित की गई है, जिसको लेकर संगठन ने जगह भी बताई है। लेकिन, उस विषय पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

गोशाला जल्द शुरू करने की मांग

उन्होंने मांग की है कि, जिले में जहां भी गोशाला बनकर तैयार है, उनको जल्द से जल्द शुरू किया जाए। ताकि उनमें कुछ गौ वंश को रखा जा सके। जिले में सड़कों पर घूमने वाले गौ वंशीय पशुओं को गौ शाला भेजा जाए। जिससे आए दिन सड़क पर होने वाले हादसों पर विराम लग सके और जनधन की हानि पर रोक लगें।

जिले में संचालित करीब 29 गौ शालाओं में पहले शासन से मिलने वाली अनुदान राशि को समय से दिया जाए। ताकि पशुओं को उनकी डाइट समय से दी जा सके। गोशाला संचालकों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता है, तो जिले के सभी गौशाला संचालक अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस के सामने धरना देने को बाध्य होंगे।

गौ माता को मिले राज्य माता का दर्जा

गोशाला संचालकों ने कलेक्टर आदित्य सिंह से मांग की है कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाए। ताकि गौवंशीय मवेशियों की देखभाल बेहतर की जा सकें।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fharda%2Fnews%2Fgaushala-management-committee-submitted-a-memorandum-to-the-collector-134022100.html
#गशल #सचलन #समत #न #कलकटर #क #सप #जञपन #चरनई #भम #स #अतकरमण #हटन #ग #मत #क #रजयमत #क #दरज #दन #क #मग #क #Harda #News