0

ग्यारसपुर में BMO का औचक निरीक्षण: लापरवाही पर उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को दिए नोटिस – Gyaraspur News

ग्यारसपुर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) टीएस मीना ने शुक्रवार को ब्लॉक में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान BMO नौलास, मोहानी, खेजड़ा, सीहोद और बोरी रामपुर पहुंचे। जहां पर गर्भवती महिलाओं, एनसी क्लीनिक का निरीक्षण किया।

.

इस दौरान फील्ड पर नहीं पाए गए कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गई।

इसके अलावा अधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्रों में सुधारात्मक कार्य हेतु निर्देश दिए। BMO ने ग्रामीणों के साथ बैठकर भी बातचीत की और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

BMO ने बोरी रामपुर ,पुरा गोसाईं और लखूली में बनने वाले नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमि चिन्हित भी गई। यहां जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

BMO ने ग्राम लहारपुर में नवजात बच्चे की मृत्यु के मामले की भी बात सुनी। इसके अलावा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की भी समीक्षा की।

बीएमओ ने बताया की आगे भी इस प्रकार के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे । इससे नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनता को मिलता रहेगा ।

#गयरसपर #म #BMO #क #औचक #नरकषण #लपरवह #पर #उप #सवसथय #कदर #क #करमचरय #क #दए #नटस #Gyaraspur #News
#गयरसपर #म #BMO #क #औचक #नरकषण #लपरवह #पर #उप #सवसथय #कदर #क #करमचरय #क #दए #नटस #Gyaraspur #News

Source link