0

ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने पटवारी को बुलाया तो वह बोला- गौरी किनारे हूं… बस मिलेगी, तो आ जाऊंगा – Bhind News

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एसपी डॉ असित यादव के प्रतिवेदन पर रामजीलाल गुर्जर पुत्र लज्जाराम गुर्जर निवासी देवसिंह का पुरा गोहद के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित ​कर दिया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एसपी के प्रतिवेदन पर आयुष अधिनियम में निहित प्रावधान

.

भास्कर संवाददाता| भिंड रौन क्षेत्र के महायर गांव में कलेक्टर एक लोडर पकड़ने पहुंचे। इस बीच ग्रामीणों ने उनसे पटवारी की शिकायत की और रिश्वत के आरोप लगाए। कलेक्टर ने यहीं से ही पटवारी केदार सोलंकी को फोन किया और कहा कि ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं, आप मौके पर आ जाइए। इस पर पटवारी ने कहा कि मैं तो अभी गौरी के किनारे (भिंड शहर) हूं। अब देखता हूं..बस मिलेगी तो गांव आ जाऊंगा। यह सुनकर कलेक्टर नाराज हुए। उन्होंने पटवारी से कहा कि रहने दो, अब गांव मत ही आओ। इसके बाद कलेक्टर ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया। दरअसल, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सूचना मिली थी कि महायर गांव में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।

यहां लोडर भी खड़ा है। सुबह करीब 11 बजे कलेक्टर मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने लोडर को पकड़ लिया। इसी बीच यहां गांव के लोग एकत्रित हो गए। वह कलेक्टर को समस्याएं बताने लगे। ग्रामीणों ने कलेक्टर से गांव के पटवारी केदार सोलंकी की शिकायत की। भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि पटवारी गांव में नियमित नहीं आते हैं। चूंकि सोमवार को सभी पटवारियों को अपने हल्के में मौजूद रहना होता है। इसलिए कलेक्टर ने मौके से ही उन्हें फोन किया और महायर गांव में बुलाया। इस पर पटवारी बेतुका जवाब दिया और खुद ही स्वीकार भी कर लिया कि वह तो भिंड में हैं। इसके बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मौके से ही पटवारी को निलंबित कर दिया।

महायर के पटवारी पर पहले भी आरोप लग चुके रेंमझा ग्राम पंचायत महायर के पटवारी पर पूर्व में भी आरोप लग चुके हैं। रौन तहसीलदार श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि सभी पटवारियों को अनिवार्य रूप से सोमवार और गुरुवार को अपने हल्का में उपस्थित रहना होता है। इसी वजह से सोमवार को उनके क्षेत्र में एक स्थान पर हुए उप चुनाव में भी किसी पटवारी की ड्यूटी नहीं लगाई थी। इसके बाद भी पटवारी अपने हल्के में नहीं रुक रहे।

#गरमण #क #शकयत #पर #कलकटर #न #पटवर #क #बलय #त #वह #बल #गर #कनर #ह.. #बस #मलग #त #आ #जऊग #Bhind #News
#गरमण #क #शकयत #पर #कलकटर #न #पटवर #क #बलय #त #वह #बल #गर #कनर #ह.. #बस #मलग #त #आ #जऊग #Bhind #News

Source link