0

ग्रामीणों ने कार्यपालन यंत्री को दिया आवेदन: कहा- सोंड़वा के गांवों में पूरे दिन और रात में बिजली नहीं आती – alirajpur News

आलीराजपुर में सोंड़वा विकासखंड के ग्रामों में बिजली वोल्टेज, बेतहाशा कटौती को लेकर किसानों ने शुक्रवार को बिजली कंपनी कार्यपालन यंत्री पुरुषोत्तम बैरागी आवेदन दिया।

.

ग्रामीणों ने कहा कि पूरे दिन और रात मे बिजली नहीं आती है। हम लोग अंधेरे में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। बिजली आती भी है तो कुछ समय के लिए वह अभी वोल्टेज की कमी बनी रहती है, उन्होंने बताया कि अभी हमने खेतों में फसलों की बुवाई नहीं की है।

अगर बुवाई कर देंगे तो फसल को पानी कहां से देंगे? वोल्टेज की समस्याओं से पानी की मोटरे जल रही है। हम लोगों के बिजली बिल भरने के बाद भी लाइनमैन हमारी लाइन काट देते हैं।

लाइनमैन बिल नहीं जमा कराता है और फिर बिल में बकाया निकाल देता है। हमारी लाइन को मधुपल्ल्वी ग्रिट की बजाय सोंड़वा ग्रिड की लाइन से जोड़ा जाए। हम लोग बिजली की समस्याओं से परेशान हो चुके हैं।

पूर्व विधायक पटेल ओर जिलाध्यक्ष राठौर ने बिजली अधिकारी बैरागी से चर्चा कर बताया कि इस समस्या का गंभीरता से निराकरण किया जाए। उक्त समस्या का हल नहीं होने पर ग्रामीणों और किसानों को लेकर कांग्रेस आंदोलन करेगी।

इस दौरान भिलूसिंह, रमेश निगवाल, कारसिंह, मागला, भारत, नारायण, हरसिंह, नानला, गिलदार, हेदरिया, रायसिंह, गुंजारीया , भिरू, रुपसिंह मौजूद रहे।

#गरमण #न #करयपलन #यतर #क #दय #आवदन #कह #सड़व #क #गव #मपर #दन #और #रत #म #बजल #नह #आत #alirajpur #News
#गरमण #न #करयपलन #यतर #क #दय #आवदन #कह #सड़व #क #गव #मपर #दन #और #रत #म #बजल #नह #आत #alirajpur #News

Source link