0

ग्रामीणों ने गोशाला ट्रस्ट की थाने में की शिकायत: मंदिर की मूर्ति हटाने और निर्माणाधीन चबूतरा तोड़ने का लगाया आरोप – Ashoknagar News

ग्रामीणों ने थाने में दिया आवेदन।

शहर से सटे हुए मानपुर गांव स्थित गोपाल गोशाला ट्रस्ट के लोगों पर उसी गांव के लोगों पर पास के ही चबूतरा से मूर्ति हटाने और निर्माणाधीन चबूतरा को तोड़ने के आरोप लगे हैं। शुक्रवार की शाम के समय कुछ ग्रामीण एकत्रित होकर थाने पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने

.

ग्रामीणों ने बताया कि मूर्ति हटाने और चबूतरा तोड़ने से ग्रामीणों की धार्मिक भावना आहत हुई हैं। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर मंदिर का निर्माण चल रहा है, वह जगह तो गोशाला की है, लेकिन 6-7 साल पहले उन्होंने गोशाला ट्रस्ट से मौखिक रूप से सहमति ले ली थी। उन्हीं की सहमति के बाद वहां पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा था। धीरे-धीरे उस मंदिर का काम करा रहे थे जिस प्रकार से लोग पैसा इकट्ठा कर लेते थे उसी प्रकार से कम कर लेते थे, लेकिन अचानक से निर्माणाधीन मंदिर को ट्रस्ट द्वारा तोड़ दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह पर मंदिर बन रहा था, उस जगह के निर्माण कार्य को तोड़कर रोक ही दिया गया है, लेकिन वहां पर जो मूर्ति रखी हुई थी उसे भी सही जगह नहीं रखी गई, जिस जगह पर गाय के गोबर और कंडे रखे जाते हैं वहां पर मूर्ति को रखा गया था। ग्रामीणों में ज्ञापन देकर धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाने की वजह से मामले में उचित न्यायालय की मांग की है।

#गरमण #न #गशल #टरसट #क #थन #म #क #शकयत #मदर #क #मरत #हटन #और #नरमणधन #चबतर #तडन #क #लगय #आरप #Ashoknagar #News
#गरमण #न #गशल #टरसट #क #थन #म #क #शकयत #मदर #क #मरत #हटन #और #नरमणधन #चबतर #तडन #क #लगय #आरप #Ashoknagar #News

Source link