0

ग्रामोदय को पूर्व छात्रों ने दिए 5 लाख रुपए: एलुमिनी फंक्शन में आए इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के पूर्व छात्र – Satna News

चित्रकूट स्थित महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के एलुमिनी फंक्शन में शामिल होने देश और विदेशों से पहुंचे इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के पूर्व छात्रों ने विश्वविद्यालय को 5 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान कर गुरुकुल के प्रति अपने विद्यार्थी धर्म के

.

विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के लोक विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (वर्तमान में अभियांत्रिकी व प्रौद्योगिकी संकाय) में अध्ययन कर देश-विदेश में इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम कर रहे 200 से अधिक पूर्व छात्र-छात्राएं एलुमिनी फंक्शन में शामिल होने पहुंचे।

यारियां ग्रुप के रूप में इस अवसर पर उपस्थित हुए छात्र छात्राओं के समूह ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय को 5 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। साथ ही कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा को आश्वस्त किया कि वे आगे भी वित्तीय सहयोग प्रदान करेंगे।

पथ दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व छात्रों ने सेमिनार का आयोजन किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र-छात्राओं ने कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा, अधिष्ठाता डॉ. आञ्जनेय पांडेय और फैकल्टी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन विद्यार्थियों ने अपने कार्य अनुभव को साझा करते हुए विश्वास दिलाया है कि वे आने वाले समय में यहां के विद्यार्थियों के कैरियर डेवलपमेंट, कौशल विकास और तकनीकी क्षेत्र में मदद करेंगे। समूह ने रोजगार दिग्दर्शन, हेल्थ, एम्प्लॉयंट सपोर्ट की दिशा में सहयोग करेंगे।

पूर्व छात्र मनीष जायसवाल सेमिनार के मॉडरेटर रहे जबकि संचालन पूर्व छात्रा श्वेता श्रीवास्तव ने किया।

पूर्व छात्रों से कुल गुरु ने किया विमर्श

पूर्व छात्रों का यारियां ग्रुप तीन दिनों के प्रवास पर चित्रकूट आया है। पहले दिन एलुमनी एसोसिएशन की ऑर्गनाइजिंग कमेटी के पदाधिकारियों ने कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के साथ यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम को लेकर विमर्श किया।

इस मौके पर सुनील जायसवाल, मनोज मिश्रा, अभिषेक भार्गव, दीपक सूर्यवंशी, सुबोध त्रिपाठी, मनीष जायसवाल, रंजीत बिहारी, श्वेता श्रीवास्तव, निशि सिंह, अमित गोयल, अतीन निगम, रामेंद्र बिसेन, विक्रांत सक्सेना आदि ने अपने विचार रखे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsatna%2Fnews%2Falumni-donated-5-lakh-rupees-to-gramoday-134044801.html
#गरमदय #क #परव #छतर #न #दए #लख #रपए #एलमन #फकशन #म #आए #इजनयरग #और #मनजमट #क #परव #छतर #Satna #News