0

ग्राम अंजनी के हंसिया नाला में हो रहा था खनन: बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार – Anuppur News

अनूपपुर में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जैतहरी थाना पुलिस को 17 फरवरी की रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अंजनी के हंसिया नाला में अवैध रेत खनन हो रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जैतहरी पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवा

.

पुलिस को दूर से आता देख चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके से पुलिस ने बिना नंबर का न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर (मॉडल 3230) जब्त किया, जिसमें लगभग 2 घन मीटर अवैध रेत लदी हुई थी। जब्त ट्रैक्टर का इंजन नंबर S325M35133 और चेसिस नंबर NHN32300ZNC5964 दर्ज किया गया है।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 और धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 68/25 दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश में अवैध खनन पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

#गरम #अजन #क #हसय #नल #म #ह #रह #थ #खनन #बन #नबर #क #टरकटर #जबत #चलक #फरर #Anuppur #News
#गरम #अजन #क #हसय #नल #म #ह #रह #थ #खनन #बन #नबर #क #टरकटर #जबत #चलक #फरर #Anuppur #News

Source link