0

ग्राम चौपाल में कलेक्टर ने समस्याएं सुनी: बच्चों से बात की, प्लेग्राउंड और गोशाला के संचालन का दिया आश्वासन – Niwari News

निवाड़ी जिले के गुजर्राखुर्द गांव में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने गुरुवार को रात्रि चौपाल लगाई। यहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए जरूरी निर्देश दिए।

.

चौपाल में बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने उनकी पढ़ाई और मध्यान्ह भोजन के बारे में फीडबैक लिया। बच्चों ने दोनों की सराहना की। कलेक्टर ने प्ले ग्राउंड और गोशाला से संबंधित मांगों को लेकर भी वादे किए।

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

रात्रि चौपाल के दौरान कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की। बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने उनकी शिक्षा और स्कूल में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर सवाल किए। बच्चों ने पढ़ाई और भोजन की तारीफ की।

कलेक्टर ने स्कूली छात्रों से बात की।

गोशाला संचालित करने दिया आश्वासन

वहीं, गांव में बच्चों के खेलने के लिए प्लेग्राउंड की कमी की बात उठी, जिसे लेकर कलेक्टर ने जल्द ही जमीन उपलब्ध कराने का वादा किया। इसके अलावा ग्रामीणों ने गांव की गोशाला के संचालन को लेकर भी अपनी मांग रखी। कलेक्टर ने इस पर भी सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द से जल्द इसे संचालित करने का आश्वासन दिया।

वहीं गांव की सड़क को लेकर भी लोगों ने कलेक्टर से शिकायत की। जिसको लेकर भी उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया। इस दौरान कलेक्टर के साथ सीईओ जिला पंचायत रोहन सक्सेना, तहसीलदार ओरछा सुमित गुर्जर समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

चौपाल में ग्रामीणों ने सड़क, पानी, बिजली और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को रखा। कलेक्टर ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। गांव में विकास कार्यों को गति देने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

#गरम #चपल #म #कलकटर #न #समसयए #सन #बचच #स #बत #क #पलगरउड #और #गशल #क #सचलन #क #दय #आशवसन #Niwari #News
#गरम #चपल #म #कलकटर #न #समसयए #सन #बचच #स #बत #क #पलगरउड #और #गशल #क #सचलन #क #दय #आशवसन #Niwari #News

Source link