0

ग्राहक ने चुराया दुकानदार का मोबाइल: छोले भटूरे पैक करवाने के बहाने शॉप पर आया, सामने आया सीसीटीवी – Morena News

मुरैना रेलवे स्टेशन के सामने स्थित छोले भटूरे की दुकान पर गुरुवार शाम एक चोर ने चतुराई से दुकानदार का मोबाइल चुरा लिया। घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज शुक्रवार को सामने आया।

.

दुकान के मालिक उत्कर्ष मूंदड़ा ने बताया कि एक युवक उनकी दुकान पर छोले भटूरे पैक कराने आया। काउंटर पर रखे मोबाइल को देखकर युवक ने मौका देखा और छोले भटूरे के पैसे चुकाते समय दुकानदार की नजर बचाकर मोबाइल को अपनी शर्ट में छिपा लिया। इसके बाद वह तेजी से दुकान से बाहर निकल गया।

जब दुकानदार को मोबाइल गायब होने का पता चला, तब तक चोर फरार हो चुका था। CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे आरोपी ने ग्राहक बनकर वारदात को अंजाम दिया।

दुकानदार ने इस मामले में स्टेशन रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

मोबाइल चोरी करते हुए चोर।

#गरहक #न #चरय #दकनदर #क #मबइल #छल #भटर #पक #करवन #क #बहन #शप #पर #आय #समन #आय #ससटव #Morena #News
#गरहक #न #चरय #दकनदर #क #मबइल #छल #भटर #पक #करवन #क #बहन #शप #पर #आय #समन #आय #ससटव #Morena #News

Source link