ग्राहक बनकर आए चोरी के आरोपी को पुलिस तलाश रही है।
नर्मदापुरम के बनखेड़ी में मुख्य बाजार झंडा चौक स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से दिनदहाड़े 6 लाख रुपये के सोने के जेवर चोरी हो गए। आरोपी दुकान पर ग्राहक बनकर आया था और दुकान मालिक को कई जेवर दिखाने में उलझाकर सोने के 15 पांचाली सेट लेकर फरार हो गया। घटना
.
पुलिस के अनुसार फरियादी संदीप सोनी की झंडा चौक के सामने न्यू रंगलाल मनमोहनलाल नाम से सोने-चांदी की दुकान है। मंगलवार सुबह लगभग 11:30 बजे एक 50-55 वर्षीय व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान पर आया और सोने के आइटम देखने की बात कही। दुकानदार जब उसे सोने की कान की बालियां दिखा रहा था, तब आरोपी ने मौका देखकर बड़े बॉक्स में से एक छोटा बॉक्स, जिसमें सोने के 15 पांचाली सेट रखे थे, चुरा लिया और वहां से चला गया।
जब दुकानदार ने सामान की जांच की तो पांचाली सेट वाला प्लास्टिक का डिब्बा गायब था। दुकान के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को सामान ले जाते हुए देखा गया। जांच में पता चला कि वह व्यक्ति इससे पहले संजय जैन और राधारमण ज्वेलर्स की दुकान पर भी गया था, जहां के सीसीटीवी फुटेज में भी वह दिखाई दे रहा है। चोरी गए पांचाली सेट का वजन लगभग 60 से 65 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये है।
#गरहक #बनकर #आय #चर #ल #गय #लख #क #जवर #बनखड #म #सन #क #पचल #सट #लकर #भग #ससटव #म #कद #आरप #narmadapuram #hoshangabad #News
#गरहक #बनकर #आय #चर #ल #गय #लख #क #जवर #बनखड #म #सन #क #पचल #सट #लकर #भग #ससटव #म #कद #आरप #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link