Android और iOS के लिए क्रमश: WhatsApp Beta Update 2.21.20.15 और 2.21.190.12 रिलीज़ किए गए हैं। दोनों अपडेट में मैसेज को रिपोर्ट करने वाला एक खास फीचर जोड़ा गया है। इसके जरिए यूज़र किसी भी मैसेज की शिकायत व्हाट्सऐप से कर सकता है। यदि आप भी लेटेस्ट बीटा पर है और जांचना चाहते हैं कि आपको यह फीचर मिला है या नहीं, तो आपको चैट बॉक्स के अंदर किसी भी मैसेज को ‘टैप एंड होल्ड’ के जरिए सेलेक्ट करना है और ऊपर राइट साइड मौजूद तीन बिंदूओं वाले मेन्यू को चुनना है। यहां आपको ‘Report’ ऑप्शन मिलेगा।
इसमें आपके पास दो विकल्प होंगे, या तो आप सीधा रिपोर्ट कर सकते हैं या आप ‘Block contact’ पर टिक लगा कर मैसेज को रिपोर्ट करने के साथ-साथ उस मैसेज को भेजने वाले व्यक्ति को ब्लॉक भी कर सकते हैं। आप सीधा चैट को भी रिपोर्ट कर सकते हैं। ऐसा करने पर चैट के आखिरी 5 मैसेज रिपोर्ट होंगे और व्हाट्सऐप के पास रिव्यू के लिए जाएंगे।
इस अपडेट से पहले कंपनी ने एक 2.21.19.15 बीटा अपडेट रिलीज़ किया था, जिसमें ग्रुप कॉलिंग के लिए एक नया फीचर मौजूद था। व्हाट्सऐप फीचर्स पर फोकस करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, इस नए फीचर से यूज़र्स को ग्रुप कार्ड के ज़रिए ग्रुप कॉल करने में काफी आसानी हो जाएगी। इसमें ग्रुप कार्ड में वॉइस और वीडियो कॉल के ऑप्शन मौजूद होंगे।
Source link
#गरप #कलग #शरटकट #स #लकर #मसज #रपरट #तक #WhatsApp #क #लटसट #अपडट #म #जड #नए #फचर
2021-09-21 10:01:34
[source_url_encoded