भोपाल के मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) होगी। जिसकी तैयारियां चल रही है।
भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) होगी। इनमें उद्योगपति रिन्युएबल एनर्जी, आईटी एंड टेक्नोलॉजी, टूरिज्म, माइनिंग, एमएसएमई एंड स्टार्टअप, अर्बन डेवलपमेंट आदि पर इंवेस्टमेंट कर सकेंगे। टूरिज्म को लेकर एमपी टूरिज्म बोर्ड ने अभी से टें
.
टूरिज्म बोर्ड कुल 25 लोकेशन को जीआईएस में इंवेस्टर्स को दिखाएगा। ये सभी लोकेशन होटल, रिसॉर्ट, वेलनेस सेंटर और टूरिज्म एक्टिविटी से जुड़ी है। इनमें कुल 62 करोड़ रुपए का निवेश हो सकेगा।
इन जिलों में लोकेशन जबलपुर, मंदसौर, धार, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, भिंड, नीमच, बैतूल, रायसेन, बुरहानपुर, शाजापुर, शहडोल, विदिशा एवं अलीराजपुर।
जंगल में प्रॉपर्टी, इसलिए टूरिज्म के लिए खास बोर्ड के अफसरों ने बताया कि, प्रॉपर्टी ऐसे जगह पर हैं, जहां टूरिज्म एक्टिविटी आसानी से हो सकती है। मंदसौर के गांधीसागर में तो हरियाली के बीचोंबीच प्रॉपर्टी है। वहीं, धार के हेमाबर्डी में फिक्सड टेंटिंग यूनिट यानी, टेंट सिटी बनाई जा सकती है। अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा, बैतूल के भैंसदेरी, मंदसौर के मल्हारगढ़, जबलपुर के नन्हाखेड़ा जैसी लोकेशन भी है।
22 लोकेशन रिसॉर्ट के लिए बेहतर 25 में से 22 लोकेशन ऐसी है, जो रिसॉर्ट के लिए बेहतर है। ये लोकेशन जंगल एरिया में है। होटल, वेलनेस सेंटर, एको टूरिज्म एक्टिविटी भी हो सकती है।
![एमपी टूरिज्म के ज्यादातर होटल और रिसॉर्ट ऐसी जगहों पर हैं, जहां के आसपास का इलाके हरा-भरा है। बोर्ड ने जहां के लिए लोकेशन इंवेस्ट करने के लिए बताई है, वे भी हरे-भरे इलाकों में ही है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/new-project-2025-02-10t220644441_1739205420.jpg)
एमपी टूरिज्म के ज्यादातर होटल और रिसॉर्ट ऐसी जगहों पर हैं, जहां के आसपास का इलाके हरा-भरा है। बोर्ड ने जहां के लिए लोकेशन इंवेस्ट करने के लिए बताई है, वे भी हरे-भरे इलाकों में ही है।
भोपाल से 400Km दूर लोकेशन
एमपी टूरिज्म बोर्ड की प्रॉपर्टी की लोकेशन भोपाल से 3 से 8 घंटे की दूरी पर है। जैसे- भोपाल से मंदसौर की दूरी 330 किमी, जबलपुर की दूरी 300 किमी, बैतूल की दूरी 200 किमी, शाजापुर की दूरी डेढ़ सौ किमी, नीमच-अलीराजपुर की दूरी 400 किमी के आसपास ही है। जहां पर कुछ ही घंटे में पहुंचा जा सकता है। इसलिए समिट के दौरान ही बोर्ड टैक्सी तैयार रखेगा। ताकि, यदि इंवेस्टर्स का जमीन देखने का मूड हुआ तो उसे तुरंत मौके पर ले जाया जा सके।
अब तक 18 हजार रजिस्ट्रेशन, 15 फरवरी तक होंगे जीआईएस में जिन प्रमुख उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है, उनमें मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, एन. चंद्रशेखरन, नोएल एन. टाटा, आनंद महिंद्रा, जमशेद एन. गोदरेज, संजीव पुरी, संजीव बजाज, सतीश रेड्डी, नादिर गोदरेज, पवन मुंजाल, एसएन सुब्रह्मण्यम, रिशद प्रेमजी, अजीज प्रेमजी, सलिल एस. पारेख, दिलीप संघवी, वेणु श्रीनिवासन, सुनील भारत मित्तल, बाबा एन. कल्याणी, उदय कोटक शामिल हैं। इनमें से कुछ की सहमति मिल गई है। कुल 18 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। दूसरी ओर, उद्योग विभाग ने रजिस्ट्रेशन की तारीख 3 दिन बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी है। ऐसे में आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच सकता है।
![ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट भोपाल के मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को होगी। इसमें देश-विदेश के करीब 20 हजार मेहमान जुटेंगे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/gis-1-21738946365_1739205601.gif)
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट भोपाल के मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को होगी। इसमें देश-विदेश के करीब 20 हजार मेहमान जुटेंगे।
कई विदेशी मेहमान भी भोपाल आएंगे इसके अलावा कई विदेशी मेहमान भी भोपाल पहुंचेंगे। इनमें से कई 23 फरवरी को ही आ जाएंगे, जिनके स्वागत के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। प्लान के अनुसार, 23 फरवरी की रात में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भोपाल में आ सकते हैं। वे और सीएम डॉ. मोहन यादव रात में इन मेहमानों के साथ डिनर करेंगे। जबकि 24 और 25 फरवरी को लंच और डिनर का आयोजन होगा। मेहमानों के लिए खास मेन्यू तैयार किया जा रहा है, जिसमें भारतीय, इंटरनेशनल और मध्यप्रदेश की पारंपरिक डिशेज शामिल हैं।
ये खबरें भी पढ़िये… 17Km रूट पर मेहमानों को दिखेगी मध्य प्रदेश की संस्कृति की झलक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/cover-gis_1739205930.gif)
भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश से करीब 20 हजार मेहमान आएंगे। सजावट के लिए शहर में दो लाख पौधे लगाए जा रहे हैं और 5 हजार पेंटिंग्स बनाई जा रही हैं। फोकस राजा भोज एयरपोर्ट से लेकर मानव संग्रहालय के 17 किलोमीटर रूट पर है, जहां से वीवीआईपी गुजरेंगे। इसकी तस्वीर बदलने के लिए दिन-रात काम चल रहा है। रोड से लगी दीवारों और रोटरी पर पेंटिंग्स में एमपी की संस्कृति दिखाई देगी। रोड और रोटरी पर ही करीब 110 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पढ़े पूरी खबर
बोट क्लब के रास्ते इन्वेस्टर्स समिट में एंट्री करेंगे मोदी
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/road-gif-111739038965_1739206362.gif)
भोपाल में पहली बार 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मानव संग्रहालय नए रूप में तैयार हो रहा है। समिट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मोदी बोट क्लब के रास्ते मानव संग्रहालय के गेट नंबर 2 से एंट्री करेंगे। मुख्य कार्यक्रम के लिए बोट क्लब छोर का 13 एकड़ हिस्सा रिजर्व किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…
GIS के लिए भोपाल में 100 टेंट की ‘सिटी’, विदेशी मेहमान रुकेंगे
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/new-project-2025-02-08t234239734_1739206005.jpg)
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) में देश-विदेश से करीब 20 हजार मेहमान आएंगे। इनमें देश-विदेश के बड़े उद्योगपति जैसे- अंबानी, अडाणी, टाटा, बिरला, महिंद्रा भी शामिल हैं। इनके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। 2 से 5 स्टार रेटिंग वाले होटलों में 1 लाख रुपए तक के रूम बुक हो चुके हैं, तो दो जगह 100 टेंट की टेम्परेरी ‘टेंट सिटी’ भी बनेगी। दोनों टेंट सिटी कलियासोत और केरवा डैम किनारे बनेगी। ताकि, मेहमान प्रकृति के नजारे भी देख सकें। पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज के पास कलियासोत ग्राउंड और केरवा डैम के पिछले हिस्से में जगह तय हो चुकी है। परमिशन मिलने ही मप्र राज्य पर्यटन विकास ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। अगले पांच से छह दिन में टेंट सिटी बनकर कंप्लीट हो जाएगी। पढ़े पूरी खबर
VVIP के लिए 48 होटल्स में प्रीमियम, सुइट-डीलक्स कैटेगरी के कमरे बुक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/whatsappvideo2025-02-08at35409pm-ezgifcom-optimize_1739206139.gif)
जीआईएस में अंबानी, अडाणी, महिंद्रा, टाटा समेत देश के 50 बड़े उद्योगपति भी आएंगे। इनके लिए टू से फाइव स्टार रेटिंग वाले होटलों में लग्जरी रूम की बुकिंग हो रही है। VVIP के लिए फाइव स्टार होटल्स में 1 लाख रुपए के रूम भी बुक हो रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन में रुक सकते हैं। जीआईएस में आ रहे मेहमानों के रुकने के लिए व्यवस्था की जिम्मेदारी मप्र राज्य पर्यटन विकास को सौंपी गई है।
एमपी टूरिज्म और प्राइवेट समेत कुल 48 होटल्स में प्रीमियम, सुइट और डीलक्स स्तर के 1397 कमरे 23, 24 और 25 फरवरी के लिए ब्लॉक किए गए हैं। इन रूम्स का रोज का किराया ही एक लाख रुपए है। इनमें अंबानी-अडाणी जैसे बड़े उद्योगपतियों को रुकवाया जा सकता है। हालांकि, अभी कौन किस होटल में रुकेगा, यह तय नहीं हुआ है। उद्योगपतियों के आने का ‘ओके’ होते ही यह तय हो जाएगा। पढ़े पूरी खबर
#गलबल #इवसटरस #समट #जगह #दख #और #खल #ल #हटलरसरट #क #जल #म #लकशन #वलनस #सटरटरजम #एकटवट #भ #करव #सकग #Bhopal #News
#गलबल #इवसटरस #समट #जगह #दख #और #खल #ल #हटलरसरट #क #जल #म #लकशन #वलनस #सटरटरजम #एकटवट #भ #करव #सकग #Bhopal #News
Source link