0

ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में बड़ा तालाब बनेगा आकर्षण का केंद्र: सेलिंग, कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग के खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा – Bhopal News

ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दौरान भोपाल का ऐतिहासिक बड़ा तालाब वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक प्रदर्शन से जगमगाएगा। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को बोट क्लब पर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हो

.

सेलिंग, कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग का रोमांच

समिट के दौरान बड़े तालाब में सेलिंग बोट्स भव्य बैनर लगाकर डेलिगेट्स का स्वागत किया जाएगा। यह अनूठा आयोजन वीआईपी रोड और ब्रिज से देखा जा सकेगा। इस दौरान सेलिंग, कयाकिंग, कैनोइंग, रोइंग और कैनो सलालम जैसे जलक्रीड़ा मुख्य आकर्षण होंगे। साथ ही, बोट क्लब को विशेष रूप से सजाया जाएगा, जिससे भोपाल की खूबसूरती और निखरेगी।

मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे बोट क्लब।

100 से अधिक बोट्स दिखाएंगी दमदार प्रदर्शन मंत्री सारंग ने जानकारी दी कि 23 से 25 फरवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक वाटर स्पोर्ट्स शो आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में 100 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि बड़ा तालाब भोपाल की ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहर है, और इस आयोजन से इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। यह शो न केवल भोपाल के सौंदर्य को निखारेगा, बल्कि निवेशकों को भी आकर्षित करेगा।

भोपाल ‘BEST’ टीम भी निभाएगी अहम भूमिका ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में नागरिक फोरम ‘भोपाल एक साथ टीम (BEST)’ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह टीम शहर में आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेलिगेट्स के स्वागत में भागीदारी करेगी। निरीक्षण के दौरान BEST टीम के स्पर्श द्विवेदी, श्रीमती दिव्य अत्री, श्री अजय देवनानी और डॉ. स्मिता राशि भी मौजूद रहे।

#गलबल #इनवसटरस #समट #म #बड #तलब #बनग #आकरषण #क #कदर #सलग #कयकग #कनइग #और #रइग #क #खलड़ #दखएग #परतभ #Bhopal #News
#गलबल #इनवसटरस #समट #म #बड #तलब #बनग #आकरषण #क #कदर #सलग #कयकग #कनइग #और #रइग #क #खलड़ #दखएग #परतभ #Bhopal #News

Source link