शनिवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कलेक्टर आशीष सिंह ने उद्योगपतियों के साथ संवाद किया।
भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। अब तक इंदौर से ढाई हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जो समिट में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
.
इंदौर के उद्योगपतियों का कहना है कि, वे GIS में शामिल होने वाले इन्वेस्टर्स को इंदौर का दौरा कराना चाहते हैं। साथ ही, उन्होंने समिट में स्टॉल लगाने में भी रुचि जताई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और कलेक्टर से संवाद कर अपने सुझाव साझा किए हैं।
दरअसल, इस बार भोपाल में समिट आयोजित की जा रही है ताकि रीजन के अन्य शहर भी इंदौर की तरह विकसित हो सकें। इसी को लेकर शनिवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कलेक्टर आशीष सिंह ने उद्योगपतियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया।
इस दौरान उद्योगपतियों ने अपने कई सुझाव दिए। कुछ उद्योगपतियों ने कहा कि, समिट में अक्सर छोटे उद्योगपति आगे की प्रमुख सीटों पर बैठ जाते हैं, जिससे बड़े उद्योगपतियों को स्थान नहीं मिल पाता। उन्होंने आग्रह किया कि इस बार इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
इंदौर के उद्योगपतियों ने दिए सुझाव।
कई उद्योगपतियों ने कहा कि, इंदौर में जितना ज्यादा इंवेस्टमेंट होगा, उतना ज्यादा इंदौर के उद्योगपतियों को भी फायदा मिलेगा। इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी इंदौर में बढ़ेंगे। उद्योगपतियों ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में अपना स्टॉल लगाने के लिए इच्छा जताई। इस दौरान उद्योगपति सावन लड्ढा, अशोक बड़जात्या, संदीप जैन, सचिन बंसल सहित कई उद्योगपतियों ने अपने-अपने सुझाव दिए।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि, समिट में इंदौर से अब तक ढाई हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। विदेशों से आने वाले इन्वेस्टर्स के स्वागत के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर मालवा संस्कृति की झलक पेश की जाएगी। एयरपोर्ट पर इंवेस्टर्स के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं। यहां से उन्हें समिट से जुड़ी जरूरी जानकारियां और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इंदौर से भोपाल तक इन्वेस्टर्स की यात्रा को सुगम बनाने के लिए एक विशेष रुट तैयार करने की भी योजना जिला प्रशासन द्वारा बनाई जा रही है। एमपीआईडीसीए के एमडी राजेश राठौर के मुताबिक, इंदौर में अच्छा इन्वेस्ट आने की संभावना है। साथ ही एमपी आईडीसीए के साथ और भी कई बड़े एमओयू साइन होने की संभावना है।
#गलबल #इनवसटरस #समट #क #लए #इदर #स #रजसटरशन #उदयगपतय #क #मग #इनवसटरस #क #इदर #दखए #सटल #लगन #क #इचछ #जतई #Indore #News
#गलबल #इनवसटरस #समट #क #लए #इदर #स #रजसटरशन #उदयगपतय #क #मग #इनवसटरस #क #इदर #दखए #सटल #लगन #क #इचछ #जतई #Indore #News
Source link