0

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का रिव्यू: प्रभारी मंत्री ने पार्किंग, सुरक्षा-ट्रैफिक प्लान जाना; 20 तक सभी काम पूरे करने को कहा – Bhopal News

प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने गुरुवार को समिट को लेकर मीटिंग की।

भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की तैयारियों का प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने रिव्यू किया। गुरुवार को जिला पंचायत के मीटिंग हॉल में उन्होंने करीब डेढ़ घंटा मीटिंग की। उन्होंने पार्किंग, सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान

.

मीटिंग में विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र यति, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में मंत्री काश्यप ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की और सभी व्यवस्थाओं को समय-सीमा में पूरा करने की बात कही। उन्होंने यातायात प्रबंधन, आयोजन स्थल पर पार्किंग व्यवस्था और भोपाल में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा, समिट में आने वाले मेहमानों का आत्मीय स्वागत किया जाए और भोपाल में उत्सव जैसा माहौल बनाया जाए।

प्रभारी मंत्री काश्यप की मौजूदगी में हुई बैठक में जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

लैंड बैंक की जानकारी समिट में देंगे मंत्री काश्यप ने भोपाल के आसपास लैंड बैंक की विस्तृत जानकारी तैयार कर समिट में प्रदर्शित करने को कहा। जिससे आईटी सेक्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित किया जा सके। उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों की आकर्षक सजावट के निर्देश भी दिए। ताकि भोपाल को भव्य और स्वागत योग्य बनाया जा सके। इसके अलावा समिट में आने वाले मेहमानों के लिए होम स्टे की भी व्यवस्था करने को कहा गया,जिससे वे मध्यप्रदेश की पारिवारिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से परिचित हो सकें।

कलेक्टर ने भी की मीटिंग प्रभारी मंत्री की बैठक के बाद कलेक्टर सिंह ने भी संबंधित अधिकारियों की मीटिंग की। ताकि, कामों के बारे में जानकारी ली जा सके। यह मीटिंग करीब डेढ़ घंटा चली।

समिट की तैयारियों को लेकर यह भी कवायद…

तैयारियों को लेकर गुरुवार को निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव ने निरीक्षण भी किया।

तैयारियों को लेकर गुरुवार को निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव ने निरीक्षण भी किया।

समिट से पहले भोपाल में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। गुरुवार को भी यह कार्रवाई हुई।

समिट से पहले भोपाल में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। गुरुवार को भी यह कार्रवाई हुई।

निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने गुरुवार को भानपुर खंती के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए।

निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने गुरुवार को भानपुर खंती के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए।

#गलबल #इनवसटरस #समट #क #तयरय #क #रवय #परभर #मतर #न #परकग #सरकषटरफक #पलन #जन #तक #सभ #कम #पर #करन #क #कह #Bhopal #News
#गलबल #इनवसटरस #समट #क #तयरय #क #रवय #परभर #मतर #न #परकग #सरकषटरफक #पलन #जन #तक #सभ #कम #पर #करन #क #कह #Bhopal #News

Source link