0

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेहमान ‘सदर मंजिल’ में रुकेंगे: 126 साल पुरानी विरासत अब हेरिटेज होटल; पहली बार GIS से होगी शुरुआत – Bhopal News

भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की साक्षी भोपाल की 126 साल पुरानी विरासत, सदर मंजिल भी बनेगी। सात साल की मेहनत के बाद सदर मंजिल न सिर्फ नए रूप में तैयार हुई है, बल्कि अब यह एक हेरिटेज होटल में तब्दील हो गई है, जहां पह

.

इन मेहमानों के लिए 20 कमरे बुक हो चुके हैं, जिन्हें नवाबी दौर की शान-ओ-शौकत से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

इस हेरिटेज होटल में कुल 22 कमरे हैं, जिनमें से अब तक 20 की बुकिंग हो गई है। 23, 24 और 25 फरवरी को सदर मंजिल में देश की नामी कंपनियों के डायरेक्टर, सीईओ और एमडी ठहरेंगे। रेनोवेशन के बाद पहली बार इसमें मेहमान रात बिताएंगे। GIS के बाद यह होटल आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा।

पहली बार GIS से होगी सदर मंजिल होटल की शुरूआत।

ट्रायल के बाद जीआईएस से शुरुआत का फैसला

सदर मंजिल में हेरिटेज होटल की शुरुआत से पहले ट्रायल हो चुका है। ट्रायल में स्टाफ के परिवार के लोग पहुंचे थे, जहां खाने का स्वाद, लाइटिंग और इंटीरियर पर खास ध्यान दिया गया। ट्रायल में होटल पास हुआ, इसलिए इसे GIS से ही शुरू करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, GIS से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव या किसी मंत्री से इसका उद्घाटन कराया जा सकता है।

5-स्टार होटल की कैटेगरी में शामिल

GIS के लिए भोपाल और आसपास के क्षेत्रों के 60 से अधिक 2 से 5-स्टार होटलों में 1600 से अधिक कमरे बुक किए जा रहे हैं। 5-स्टार होटलों में देश के शीर्ष उद्योगपति ही ठहरेंगे। सदर मंजिल को भी 5-स्टार होटल की कैटेगरी में शामिल किया गया है।

पहली बार ये मेहमान ठहरेंगे

सदर मंजिल में पहली बार ठहरने वालों में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन मिनेश शाह, नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी, ओमेगा पॉवर के एमडी हरि प्रकाश समेत सुमित अग्रवाल, कुमार वेंटकशुब्रह्मण, केतल मेहता, राहुल संघवी, लवनीश छानना, सतीश संडी, प्रणव शर्मा, विनोद भंडारी, राहुल अवस्थी, हरिश गुप्ता, विपुल यादव, आलोक बिड़ला, शाबिर खान, अतुल वैद्य और राकेश मेरखेड़कर शामिल हैं।

इंजीनियर बोले- नवाबी दौर में ‘सपनों का महल’ रहा

स्मार्ट सिटी के इंजीनियर रितेश शर्मा ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सदर मंजिल हेरिटेज होटल शुरू किया जा रहा है। यह नवाबी दौर की एक ऐतिहासिक इमारत है, जिसे बिना किसी बदलाव के रेनोवेट किया गया है।

यह भवन नवाबी दौर में ‘सपनों का महल’ रहा है। भारत के आजादी के बाद और विलीनीकरण के बाद इस इमारत में कई सालों तक नगर निगम का दफ्तर संचालित होता रहा। 2017 से इसे पीपीपी मोड पर दिया गया था और 7 सालों में यह इमारत नए स्वरूप में दिखाई देने लगी है। टेस्टिंग भी सफल रही है।

5 तस्वीरों में देखिए सदर मंजिल की भव्यता

इन्वेस्टर्स के लिए 1 लाख रुपए प्रति दिन तक की होटल्स बुक

शीर्ष उद्योगपतियों के लिए 5-स्टार के दो प्रमुख होटलों में बुकिंग की गई है। एमपी टूरिज्म ने इन कमरों को ब्लॉक किया था, जबकि बुकिंग उद्योगपति स्वयं कर रहे हैं। यहां प्रेसिडेंशियल सुइट, लग्जरी सुइट, एक्जीक्यूटिव सुइट, डीलक्स लेक व्यू, लग्जरी रूम, डीलक्स रूम, कोर्टयार्ड सुइट, क्लब रूम, जूनियर सुइट और विंटर ग्रीन जैसे कमरे अवेलेबल हैं।

इनका एक दिन का किराया 12 हजार से 1 लाख रुपए तक है। इसके अलावा, 2, 3 और 4-स्टार होटलों में भी 1600 से 4000 रुपए प्रतिदिन तक के कमरे बुक किए गए हैं।

ग्लोबल समिट में मेहमान बना सकेंगे मिट्टी के बर्तन

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) एक्सपो भी लगाया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। सभी 38 उत्पाद स्वामियों द्वारा ODOP जोन में स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसे लाइव काउंटर और प्रोसेस काउंटर में बांटा गया है।

8 प्रमुख ODOP वस्तुएं जैसे- बाघ प्रिंट, जरी जरदोजी, बाटिक प्रिंट, कालीन, चंदेरी, बांस, बलुआ पत्थर और कपड़े की जैकेट के लिए लाइव काउंटर होंगे। यहां कारीगर मैन्युअल निर्माण प्रक्रिया का प्रदर्शन करेंगे। अतिथि और प्रतिनिधि कारीगरों की सहायता से अपने हाथों से उत्पाद भी बना सकेंगे।

इसके अलावा, मानव संग्रहालय के ‘कुम्हारपुरा’ और ‘टेक्निकल जोन’ में मिट्टी के बर्तन और धातु कला के लाइव काउंटर भी लगाए गए हैं।

खाद्य पदार्थ, मसाले और फलों के काउंटर लगेंगे

खाद्य पदार्थ, मसाले और फलों की श्रेणी में आने वाली प्रमुख ODOP वस्तुएं 32 काउंटरों में उनकी निर्माण प्रक्रिया के साथ प्रदर्शित की जाएंगी, ताकि अतिथि इन उत्पादों को देख और खरीद सकें। यह मंच प्रत्येक काउंटर पर आने-जाने वालों का डाटा एकत्र करके क्षमता निर्माण में मदद करेगा और आगे चलकर कारीगरों को भविष्य के व्यवसाय के लिए B2B या B2C से जोड़ने में सहायता प्रदान करेगा।

यह डेटा प्रबंधन भोपाल के प्रतिष्ठित कॉलेजों के छात्रों द्वारा किया जाएगा।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में डेढ़ घंटे रहेंगे पीएम मोदी:अदाणी-बिड़ला और अंबानी भी आएंगे

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम समिट स्थल मानव संग्रहालय में सुबह 10 से 11.30 बजे तक रहेंगे। शेड्यूल के मुताबिक, पीएम 23 फरवरी की रात में भोपाल आ सकते हैं। वे राजभवन में रुकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ राजभवन में डिनर भी करेंगे। समापन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे। समिट के लिए देश के दो बड़े उद्योगपति गौतम अदाणी और कुमार मंगलम बिड़ला की सहमति मिल गई है जबकि मुकेश अंबानी भी आएंगे। उनकी मौखिक सहमति मिली है। समिट के लिए अब तक 20 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। पढ़े पूरी खबर…

जगह देखें और खोल लें होटल-रिसॉर्ट, MP के 14 जिलों में 25 लोकेशन

​​​17 किमी रूट पर मेहमानों को दिखेगी मध्य प्रदेश की संस्कृति की झलक

#गलबल #इनवसटरस #समट #क #महमन #सदर #मजल #म #रकग #सल #परन #वरसत #अब #हरटज #हटल #पहल #बर #GIS #स #हग #शरआत #Bhopal #News
#गलबल #इनवसटरस #समट #क #महमन #सदर #मजल #म #रकग #सल #परन #वरसत #अब #हरटज #हटल #पहल #बर #GIS #स #हग #शरआत #Bhopal #News

Source link