0

ग्लोबल स्किल पार्क में 18 स्टूडेंट्स का चयन: विद्यार्थियों को पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ने दीं शुभकामनाएं – Agar Malwa News

आगर मालवा के शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में अध्यनरत 18 छात्र-छात्राओं का चयन संत शिरोमणि रविदास शासकीय ग्लोबल स्किल पार्क भोपाल में हुआ है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के उन्नत पाठ्यक्रम डिजाइन, पाठ्यचर्चा, उपकरण प्रशिक्षण दिए जाते हैं।

.

इस विश्वस्तरीय प्रशिक्षण संस्थान में संस्था के विद्यार्थी महेश मालवीय, सुमित माली, अमित मालवीय, अमित चौधरी, दिनेश, राजकुमार, सलोनी परिहार, रिश्ता विश्वकर्मा, दुर्गा सूर्यवंशी, गुरुचरण सूर्यवंशी आदि के चयन पर शुक्रवार को संस्था के प्राचार्य डॉक्टर हितेंद्र सिंह तोमर, प्रवेश समन्वयक दुर्वेंद्र चोरसिया, राजेश चौहान, कमल बघेल, एकता जादौन सहित अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दीं हैं।

#गलबल #सकल #परक #म #सटडटस #क #चयन #वदयरथय #क #पलटकनक #कलज #क #परचरय #न #द #शभकमनए #Agar #Malwa #News
#गलबल #सकल #परक #म #सटडटस #क #चयन #वदयरथय #क #पलटकनक #कलज #क #परचरय #न #द #शभकमनए #Agar #Malwa #News

Source link