छात्राओं ने पारंपरिक डांस की दी प्रस्तुति।
भोपाल के बैरसिया रोड स्थित ग्लोरी चिल्ड्रन्स हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके तहत सत्र 2023-24 के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
.
वेलकम डांस की परफॉर्मेंस देते छात्र।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद नज़मा अंसारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके अभिभावक मौजूद थे।

सचिव फहमीदा खान और निदेशक डॉ. फ़राज़ खान ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और नशे की कुरीति जैसे सामाजिक विषयों पर नाटक शामिल थे। संस्था की सचिव फहमीदा खान और निदेशक डॉ. फ़राज़ खान ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट करने के साथ हुआ।
फोटो गैलरी में देखिए आयोजन की झलकियां

सचिव फहमीदा खान और पूर्व विधायक नजमा खान छात्रा को सम्मानित करते हुए।

समाज की कुरीतियों पर आधारित प्रस्तुति ने बटोरी तालियां।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की प्रस्तुति।

नशे के दुष्प्रभाव को प्रदर्शित करते नाटक का मंचन।
#गलर #चलडरन #सकल #म #मधव #छतर #क #सममन #बट #बचओ #और #नश #मकत #पर #नटक #क #मचन #न #जत #दल #Bhopal #News
#गलर #चलडरन #सकल #म #मधव #छतर #क #सममन #बट #बचओ #और #नश #मकत #पर #नटक #क #मचन #न #जत #दल #Bhopal #News
Source link