ऑनलाइन ठग अफसरों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। डबरा के तत्कालीन तहसीलदार राघवेंद्र पांडे, जिनकी मृत्यु कोरोना की पहली लहर के दौरान 2020 में हो चुकी है। उनकी फोटो (पत्नी के साथ वाली) वॉट्सएप प्रोफाइल पर लगाकर ठगों ने ग्वालियर के एसएलआर रविनंदन तिवार
.
ये मैसेज 8409723554 नंबर से आया और काफी देर तक हुई इस चैटिंग में ठग खुद को एसडीएम राघवेंद्र पांडे ही बताता रहा। हालांकि, तिवारी इस जालसाजी को समझ गए थे इसलिए ठगों का शिकार नहीं बने और अब इसकी चैट के साथ शिकायत साइबर सेल में कर रहे हैं।
उन्होंने इस पूरी चैट के स्क्रीन शॉट सोशल साइट पर शेयर करने के साथ वरिष्ठ अफसरों को भी इसकी जानकारी दे दी है। इससे पहले भितरवार तहसीलदार शत्रुह्न चौहान को ठग अपना शिकार बना चुके हैं। ठगों ने उनके फोन पर एपीके फाइल भेजी, जिसे डाउनलोड करते ही उनके खाते से 15 हजार रुपए चले गए।
शिकायत के बाद भी ठग नहीं पकड़े गए। एसएलआर तिवारी ने बताया कि राघवेंद्र पांडे का निधन 29 सितंबर 2020 को हुआ था। उनका सपत्नीक फोटो प्रोफाइल वाले नंबर से मैसेज देखकर मैं चौंक गया था लेकिन ठग की चाल समझ चुका था। वह किसी को अपने जाल में न फंसा सके, इसलिए सारी चैट सोशल साइट पर पोस्ट भी कर दी।
#गवलयर #क #ममल #कवड #म #हई #एसडएम #क #मत #फट #लग #ठग #न #अफसर #स #मग #पस #Gwalior #News
#गवलयर #क #ममल #कवड #म #हई #एसडएम #क #मत #फट #लग #ठग #न #अफसर #स #मग #पस #Gwalior #News
Source link