0

ग्वालियर का मामला: बच्चे को सहमा देख जस्टिस ने दी टॉफी, दादी से कहा- इसे रोज स्कूल भेजा करें – Gwalior News

9 साल के बच्चे को ग्वालियर पुलिस शुक्रवार को हाई कोर्ट लेकर पहुंची। बच्चे की मां ने ससुरालीजनों पर बच्चे को बंदी बनाने का आरोप लगाया है।

.

मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस आनंद पाठक की बेंच को ऐसा लगा कि बच्चा घबराया हुआ है। चेहरे के भाव को भांपते हुए चीफ जस्टिस ने बच्चे को अपने पास बुलाया, उससे बातचीत की। स्टाफ से बोलकर टॉफी मंगवाई और बच्चे को दी।

इसके बाद दादी को निर्देश दिया कि वे बच्चे को रोज स्कूल भेजें। जबकि मां को हिदायत दी कि वे स्कूल जाकर कोई व्यवधान ना करें। मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी। कोर्ट ने बच्चे के पिता को भी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया है। दरअसल, शताब्दीपुरम निवासी महिला ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करते हुए ससुरालीजनों पर बेटे को 28 अक्टूबर 2024 से बंदी बनाने का आरोप लगाया है।

#गवलयर #क #ममल #बचच #क #सहम #दख #जसटस #न #द #टफ #दद #स #कह #इस #रज #सकल #भज #कर #Gwalior #News
#गवलयर #क #ममल #बचच #क #सहम #दख #जसटस #न #द #टफ #दद #स #कह #इस #रज #सकल #भज #कर #Gwalior #News

Source link