इस नगर द्वारा का नाम रखा जाएगा दाता बंदी छोड़ द्वार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को ग्वालियर-मुरैना मार्ग पर स्थित ग्वालियर शहर के “नगर द्वार” का नाम सिखों के छठवें गुरु, गुरु हरगोविंद सिंह जी के नाम पर “दाता बंदी छोड़ द्वार” रखने की घोषणा की है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव न
.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिखों के छठवें गुरु हरगोविंद सिंह जी को ग्वालियर के किले में मुगल बादशाह जहांगीर ने कई वर्षों तक बंदी बनाए रखा, अन्य 52 हिंदू राजा भी उनके साथ कैद में थे। मुगल बादशाह ने गुरू जी की आध्यात्मिक शक्ति-साधना से घबराकर उनको रिहा करने का निर्णय लिया था। उस समय हरगोविंद सिंह जी ने अकेले रिहाई देने से मना कर दिया और 52 हिंदू राजाओं के साथ ही बाहर आने का संकल्प व्यक्त किया। मुगल बादशाह ने मजबूर होकर 52 हिंदू राजाओं को गुरु हरगोविंद सिंह जी के साथ रिहा किया।
द्वारा निर्माण पर सीएम ने स्मार्ट सिटी और नगर निगम को दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में ग्वालियर में मुरैना मार्ग पर पुरानी छावनी में नव-निर्मित “नगर द्वार” का नाम गुरू हरगोविंद साहब के नाम पर “दाता बंदी छोड़ द्वार” रखा जाना अत्यंत उपयुक्त तथा प्रासंगिक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए स्मार्ट सिटी और नगर निगम ग्वालियर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस पहल से एक बार फिर देश-दुनिया इस महत्वपूर्ण पक्ष से परिचित होगी।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर शहर के नगर द्वार का नाम सिखों के छठवें गुरु गुरू गोविंद सिंह जी के नाम पर “दाता बंदी छोड़ द्वार” रखने की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
#गवलयर #कल #स #रजओ #क #मकत #करन #वल #गर #मरन #मरग #क #नगर #दवर #क #नम #हग #दत #बद #छड #दवर #सएम #न #क #घषण #Gwalior #News
#गवलयर #कल #स #रजओ #क #मकत #करन #वल #गर #मरन #मरग #क #नगर #दवर #क #नम #हग #दत #बद #छड #दवर #सएम #न #क #घषण #Gwalior #News
Source link