ग्वालियर की रहने वाली भावना उर्फ तनु सिंह की इंदौर में गोली लगने से मौत हो गई थी। परिवार के शव लेने से इनकार करने पर भावना के मुंहबोले भाईयों ने उसका अंतिम संस्कार किया था। साथ ही वे लगातार पुलिस से संपर्क कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
.
गत दिनों इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में भावना उर्फ तनु सिंह को गोली लगने पर दो युवक और एक युवती कार से बांबे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। यहां उसे एडमिट कराकर वे तीनों भाग गए थे। इलाज के दौरान भावना की अस्पताल में मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पिछले शनिवार को ग्वालियर में रहने वाले भावना के मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर और कृष्णकांत चौहान इंदौर पहुंचे। शनिवार को उन्होंने बांबे हॉस्पिटल में पंचनामा तैयार कराया। इसके बाद वे एमवाय अस्पताल पहुंचे थे, जहां पर पीएम के पहले भावना का एक्स-रे हुआ। पीएम के बाद उन्होंने जूनी इंदौर मुक्तिधाम में भावना का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया था।
मुंहबोले भाईयों ने शनिवार को पूरे रीति-रिवाज के साथ किया था भावना का अंतिम संस्कार।

भावना की अर्थी को कंधा देते हुए मुंहबोले भाई व अन्य।
सोमवार को उज्जैन में किया अस्थि विर्सजन
पंकज ठाकुर ने बताया कि सोमवार को वे भावना के डेथ सटिर्फिकेट के लिए बाबे हॉस्पिटल पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने सभी प्रक्रिया पूरी कर दी है। अस्पताल से उन्हें जल्द ही डेथ सटिर्फिकेट भेजने का कहा है। इसके बाद वे जूनी इंदौर मुक्तिधाम पहुंचे। यहां पर भावना का अस्थि कलश लेकर वे उज्जैन पहुंचे। उज्जैन के सिद्धवट घाट पर उन्होंने रीति-रिवाज के साथ भावना की अस्थियों का विसर्जन किया।

उज्जैन के सिद्धवट घाट परअस्थि विसर्जन करते मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर व कृष्णकांत चौहान।
परसों ग्वालियर में निकालेंगे कैंडल मार्च
मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर ने बताया कि ग्वालियर जाने के पहले वे पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की अपील करेंगे। इसके बाद वे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। पंकज ने बताया कि ग्वालियर पहुंचने के बाद परसों यानी बुधवार शाम को ग्वालियर में भावना के लिए कैंडल मार्च निकालने की प्लानिंग है।
100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले
लसूडिया टीआई तारेश सोनी का कहना है कि आरोपियों की तलाश में 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके है। जिसमें उन्हें ये जानकारी मिली है कि आरोपी रेडिसन चौराहे से भोपाल की बस में बैठकर भागे है। लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही है। टीमें भी अलग-अलग जगह उनकी तलाश कर रही है।
#गवलयर #क #भवन #क #उजजन #म #असथ #वसरजन #महबल #भईय #न #कय #थ #अतम #ससकर #गवलयर #म #नकलग #कडल #मरच #Indore #News
#गवलयर #क #भवन #क #उजजन #म #असथ #वसरजन #महबल #भईय #न #कय #थ #अतम #ससकर #गवलयर #म #नकलग #कडल #मरच #Indore #News
Source link