पकड़े गए हमलावर रामनिवास गुर्जर और जयसिंह गुर्जर
ग्वालियर के घाटीगांव जदीदराई गांव में 2 नवंबर (शनिवार) रात को हुई थी। देवताओं के रास्ते की जमीन को लेकर चल रही रंजिश में चार दिन पहले ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई थी। हमलावरों ने हत्या के इरादे से फरियादी पक्ष को निशाना बनाकर कट्टे व बंदूक से फायरिंग की थी।
.
घायल पक्ष ने आरोप लगाया था कि हमलावर डकैत गुड्डा गुर्जर के मददगार हैं। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर चार हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। घटना के चार दिन बाद दो आरोपी रामनिवास और जयसिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।
ऐसे समझिए पूरा मामला घाटीगांव थाना क्षेत्र स्थित जदीदराई गांव निवासी लवकुश पुत्र महेश गुर्जर के अनुसार वह अपने ताऊ के बेटे राहुल गुर्जर के साथ घर के बाहर खड़ा था। तभी गांव के ही रहने वाले रामनिवास गुर्जर, बिजेन्द्र गुर्जर, उनके साथी सिकंदर गुर्जर, जयसिंह गुर्जर हाथों में कट्टे, बंदूक लेकर आए और बिना कुछ बातचीत किए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां चलते ही सभी घर के अंदर भागे और छुपकर अपनी जान बचाई थी। हमलावरों ने 4 से 5 गोलियां सीधे लवकुश व राहुल के परिवार के सदस्यों को निशाना बनाकर चलाई थीं। यदि उस समय फरियादी पक्ष घर में छुपकर जान नहीं बचाता तो किसी की जान भी जा सकती थी। इस मामले में पुलिस ने लवकुश की शिकायत पर हमलावरों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। राई रोड़ स्टेशन के पास से हमलावर गिरफ्तार बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो हमलावर रामनिवास गुर्जर व जयसिंह गुर्जर को राई रोड स्टेशन के पास देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। बाकी साथी फरार हैं।
पुरानी रंजिश के चलते हुआ था हमला फरियादी के भाई शैलेन्द्र गुर्जर ने बताया है कि हमलावर व उनके परिवार गांव में पास-पास में ही रहते हैं। देवता के स्थान के पास की जमीन पर आरोपियों ने खेत जोत लिए थे और रास्ता बंद कर दिया। इसको लेकर कुछ साल पहले विवाद हुआ था। उस समय पंचायत ने मामला शांत कराया था। हमलावर पक्ष से आरोपी बिजेन्द्र गुर्जर पर ग्वालियर-चंबल के लिस्टेड डकैत गुड्डा गुर्जर का मददगार होने का आरोप भी शैलेन्द्र ने लगाया है। कुछ दिन पहले फिर हमलावर पक्ष ने देवताओं की जमीन का रास्ता रोक दिया था। इसके बाद दीपावली की रात हमलावरों ने शहर से आए हमारे दो भतीजों के साथ मारपीट की थी। शनिवार गोवर्धन वाले दिन हमलावरों ने गांव से जमीन पर जाने वाले रास्ते पर ट्रैक्टर आड़ा खड़ा कर रास्ते बंद कर दिए। इस पर भी हम चुप रहे, लेकिन रात को अचानक वह बंदूक व कट्टा लेकर आए और गोलियां चलाकर जान लेने की कोशिश की। इस मामले में एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान का कहना है-
रास्ते के विवाद पर कुछ लोगों ने एक पक्ष पर जान लेने के इरादे से गोलियां चलाई थीं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
#गवलयर #क #घटगव #म #तबड़तड़ #फयरग #करन #वल #द #गरफतर #रसत #क #लकर #थ #रजश #हमलवर #क #बतय #थ #डकत #गडड #क #मददगर #Gwalior #News
#गवलयर #क #घटगव #म #तबड़तड़ #फयरग #करन #वल #द #गरफतर #रसत #क #लकर #थ #रजश #हमलवर #क #बतय #थ #डकत #गडड #क #मददगर #Gwalior #News
Source link