दिनेश श्रीवास, जिसकी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
ग्वालियर में रविवार रात एक युवक की कुछ बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी है। घटना बंशीपुरा मुरार में रात 10 बजे की है। मृतक ब्याज का धंधा करता था। तीन से चार युवक आए और उसे बातचीत के लिए बाहर बुलाया। यहां झगड़ा होने पर उसके सिर में गोलियां मार दीं।
.
घटना के बाद वहां सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। रात 11.15 बजे एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। जिस घर के सामने युवक की हत्या की गई है वहां CCTV कैमरा लगा है, लेकिन मकान मालिक ने उसे बंद बताया है। पुलिस को आशंका है कि ब्याज के लेनदेन के चलते युवक की हत्या की गई है।
हत्या के बाद घटना स्थल पर भीड़, लेकिन किसी ने कुछ नहीं देखा
भिंड के गोरमी निवासी 40 वर्षीय दिनेश श्रीवास तीन साल पहले ग्वालियर आया था। वह ग्वालियर के उपनगर मुरार के बंशीपुरा हाथीखाना में किराए पर रहने लगा था। यहां उसने ब्याज का धंधा शुरू किया था। वह लोगों को मोटे ब्याज पर पैसा देता था। उसका धंधा इतना चल गया था कि अभी कुछ महीने पहले ही उसने ग्वालियर के डीडी नगर में मकान बना लिया था, लेकिन वह बंशीपुरा में किराए के ऑफिस से अपने ब्याज का धंधा चला रहा था। वह रोज सुबह ऑफिस आता था और रात को वापस घर लौटता था। रविवार को पूरे परिवार को राज पैलेस मैरिज गार्डन में एक शादी समारोह मंे जाना था। जिसमें अन्य परिजन निकल गए थे, लेकिन दिनेश ने कहा था कि वह रात 10 बजे तक आ जाएगा। ऑफिस से बाहर निकलते ही मारी गोली रात करीब 10 बजे दिनेश ऑफिस बंद करने की तैयारी कर रहा था तभी दो से तीन युवक आए और उसे बातचीत करने के लिए बाहर बुलाया। जैसे ही दिनेश बाहर आया तो युवकों ने विवाद किया और उसके बाद गोली मार दी। एक गोली लगने के बाद वह सड़क की तरफ भागा, लेकिन वहीं गिर पड़ा। इसके बाद बदमाशों ने उस पर दो से तीन गोलियां और चला दीं। इसके बाद वहां सन्नाटा पसर गया। हमलावर हथियार लहराते हुए भाग गए। ब्याज के धंधे में छुपा कत्ल का राज मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास रहने वालों से पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी पुलिस को जानकारी नहीं दी है। वहीं पता चला है कि हमलावरों ने गोली दिनेश के सिर में मारी है। जिससे पुलिस का मानना है कि ब्याज के धंधे से जुड़ा कोई विवाद है जिसमें हत्या की गई है। कुछ देर पहले ही निकला था दुकान का कर्मचारी वैसे दिनेश के साथ ऑफिस पर एक राहुल किरार नाम का लड़का भी काम करता है। राहुल का काम ऑफिस पर ब्याज पर पैसा लेने देने का हिसाब रखना होता था। राहुल हत्या से कुछ ही देर पहले ऑफिस से एक शादी में जाने के लिए निकला था। उसके निकलते ही हमलावरों ने अटैक कर दिया है। शायद वह कर्मचारी के वहां से निकलने का इंतजार कर रहे थे। पिता की हत्या की खबर पर तत्काल पहुंचा बेटा मृतक दिनेश के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा रिपुदमन श्रीवास, उससे छोटा हिमांशु व सबसे छोटा प्रियांशु श्रीवास है। घटना की सूचन मिलते ही बड़ा बेटा रिपुदमन व उसके मामा तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए थे, लेकिन तब तक पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस में रखवा दिया था। पुलिस का कहना इस मामले में मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि एक युवक को गोली मारकर हत्या की गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि किसने गोली मारकर हत्या की है।
#गवलयर #क #बशपर #म #यवक #क #हतय #ऑफस #स #बहर #बलकर #सर #म #मर #गलय #बयज #क #करत #थ #धध #Gwalior #News
#गवलयर #क #बशपर #म #यवक #क #हतय #ऑफस #स #बहर #बलकर #सर #म #मर #गलय #बयज #क #करत #थ #धध #Gwalior #News
Source link