गांव में विवाद के बाद पूर्व सरपंच से जुड़े लोग लाठी-डंडे लेकर दूसरे पक्ष को ललकारते हुए।
डेढ़ साल पहले सरपंच हत्याकांड से सुर्खियों में आए ग्वालियर के बन्हेरी गांव में एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। इस गांव के सरपंच विक्रम रावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें तत्कालीन ईपीएफओ कमिश्नर इंदौर मुकेश रावत समेत 9 लोगों पर हत्या का मामला
.
रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो के कारण गांव में एक बार फिर तनाव बढ़ गया। वीडियो में कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर गालियां देते और झगड़ा करते नजर आ रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक सरपंच के समर्थकों के रूप में पहचाने गए 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। स्थिति को काबू में रखने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।
वायरल वीडियो में लाठी-डंडे के साथ दिखे लोग।
ऐसे समझिए पूरा मामला बता दें कि, 9 अक्टूबर 2023 को हत्या के केस में प्रत्यक्षदर्शी होने के चलते ग्राम बन्हेरी के सरपंच विक्रम रावत अपने वकील से मिलने ग्वालियर के पड़ाव इलाके में आए थे। जहां विक्रम की गोलियों से भूनकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। मामला पारिवारिक रंजिश से जुड़ा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को नामजद करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। सभी आरोपी इनामी थे और वर्तमान में जेल में हैं।
मामले ने तूल उस समय पकड़ा था, जब इस हत्याकांड में तत्कालीन इंदौर ईपीएफओ कमिश्नर मुकेश रावत का नाम सामने आया था। मुकेश, मृतक सरपंच के पड़ोसी थे और गांव की राजनीति को लेकर दोनों परिवार में रंजिश थी। इस हत्याकांड के बाद बन्हेरी में आगजनी हुई थी। इसके बाद आधा सैकड़ा लोगों पर दोनों तरफ से मामला दर्ज हुआ था। करीब दो महीने तक गांव के लोग अन्य स्थानों पर रहे थे। उसके बाद हालात सामान्य रहे थे। करीब एक महीने तक गांव में फोर्स तैनात रहा था।
फिर सामने आए वीडियो आरोन थाना अंतर्गत ग्राम बनहेरी के कुछ वीडियो रविवार सुबह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। इनमें सरपंच विक्रम रावत पक्ष की महिलाएं और पुरुष लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से लैस होकर हत्या आरोपियों के घर के बाहर खड़े होकर कुछ महिलाओं को धमकाते और झगड़े देखे जा रहे थे। इतना ही नहीं एक वायरल वीडियो में दोनों पक्षों में तनातनी होती भी नजर आ रही थी।
बताया जा रहा है कि बीती शाम घर के सामने से निकलने को लेकर भारत सिंह और हरकंठ रावत पक्षों के बीच मुंहवाद हो गया था, जिसके बाद सरपंच विक्रम रावत पक्ष की महिलाएं और पुरुष लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से लैस होकर सरपंच विक्रम रावत हत्याकांड से जुड़े आरोपियों के घर पहुंच गए थे।
वहीं घटना से जुड़े वायरल वीडियो जब पुलिस अधिकारियों तक पहुंचे, तो हरकत में आई पुलिस ग्राम बंहेरी पहुंच गई। जहां दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत कराया गया। बताया जा रहा है वायरल वीडियो में जो महिलाएं और पुरुष धमकाते नजर आ रहे हैं, सभी इनामी हैं और सरपंच विक्रम रावत की हत्या के बाद गांव में हुई आगजनी के आरोपी हैं।
![आरोन थाना अंतर्गत ग्राम बनहेरी के वीडियो रविवार सुबह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/09/in-11a_1739118991.gif)
आरोन थाना अंतर्गत ग्राम बनहेरी के वीडियो रविवार सुबह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए।
पुलिस ने इन पर दर्ज किया मामला
पुलिस ने फरियादी मदन रावत पुत्र निरपत रावत की शिकायत पर भारत सिंह, हरकंठ, उम्मेद सिंह, अजब सिंह, गौतम सिंह, प्रदीप सिंह, मोनू, राजू रावत, संजय रावत, ओमप्रकाश, सुरेन्द्र, भूरा रावत, जण्डेल, उमा पत्नी हरकंठ, पार्वती पत्नी भारत, प्रीती पत्नी उम्मेद, ऊषा पत्नी इंदर, सोना पत्नी रामलखन, अनीता पत्नी सुरेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एएसपी देहात निरंजन शर्मा ने कहा
![QuoteImage](https://www.bhaskar.com/assets/images/grey-quote.02a691c7.png)
बहुचर्चित सरपंच विक्रम रावत हत्याकांड मामले में एक बार फिर बनहेरी गांव में आज सुबह तनाव के हालात पैदा हो गए। गांव में तनाव और दो पक्षों में तनातनी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में समझाइश देकर मामला शांत कराया। साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है।
#गवलयर #क #बनहर #गव #म #फर #बढ़ #तनव #लठडड #लकर #हगम #करत #दख #लगडढ #सल #पहल #हई #थ #सरपच #क #हतय #पर #FIR #Gwalior #News
#गवलयर #क #बनहर #गव #म #फर #बढ़ #तनव #लठडड #लकर #हगम #करत #दख #लगडढ #सल #पहल #हई #थ #सरपच #क #हतय #पर #FIR #Gwalior #News
Source link