0

ग्वालियर के बिजौली में दो पक्षों में फायरिंग: खेत में मुड़ी गाड़ने पर हुआ विवाद, पांच आरोपी गिरफ्तार, तीन राइफल जब्त – Gwalior News

बिजौली पुलिस ने फायरिंग करने वाले पांच आरोपियो को पकड़ा, तीन राइफल जब्त कीं।

ग्वालियर में खेत में मुड़ी गाड़ने पर दो परिवारों में विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई। दोनों ही पक्ष लाइसेंसी राइफल निकाल लाए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना बिजौली थाना क्षेत्र के धनेली गांव में शुक्रवार की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहु

.

शुक्रवार शाम काे पुलिस ने पांच आरोपियों को तीन राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस तीनों हथियारों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करेगी।

बिजौली थाना क्षेत्र के धनेली निवासी अशोक परिहार और भारत सिंह परिहार के बीच अक्सर विवाद होता रहता है। शुक्रवार को खेत पर मुड़ी गाड़ने के चलते उनके बीच विवाद हो गया। दोनों ही पक्षों में मारपीट हो गई। इस बीच आस-पास के लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों अपने घर से लाइसेंसी राइफल निकाल लाए और दनादन फायरिंग कर दी। आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई दोनों पक्षों की तरफ से आधा दर्जन गोलियां चलाई गई। मामले की सूचना गांव के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है। इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला पुलिस ने भारत सिंह पुत्र अलबेल सिंह परिहार की शिकायत पर अशोक परिहार, अशर्फी परिहार और गणेश परिहार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं अशोक परिहार की शिकायत पर भारत सिंह परिहार, लक्ष्मण परिहार और खिल्लू परिहार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से तीन तथा दूसरे पक्ष से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन लाइसेंसी राइफल जब्त की हैं। इस मामले में एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने बताया कि

बिजौली थाना क्षेत्र के धनेली में आमने-सामने फायरिंग में क्रॉस मामला दर्ज कर 5 आरोपी पकड़े हैं। जब्त की गई राइफल लाइसेंसी है और अब पुलिस ने इनका लाइसेंस कैंसिल कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

QuoteImage

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Ffive-miscreants-caught-by-police-134232112.html
#गवलयर #क #बजल #म #द #पकष #म #फयरग #खत #म #मड़ #गड़न #पर #हआ #ववद #पच #आरप #गरफतर #तन #रइफल #जबत #Gwalior #News