0

ग्वालियर के राजबाग गार्डन पहुंचे CM डॉ. यादव: मंत्री राकेश शुक्ला की भतीजी के विवाह समारोह में हुए शामिल – Gwalior News

प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला के पारिवारिक शादी समारोह में सीएम वर-वधु को शुभकामनाएं दते हुए।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार देर शाम ग्वालियर पहुंचे। डॉ. यादव मेला मैदान परिसर स्थित राजबाग गार्डन में प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला की भतीजी दिव्या के विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थि

.

प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव शाम 7 बजे ग्वालियर पहुंचे। यादव एयरपोर्ट से सीधे मेला मैदान स्थित राजबाग गार्डन गए। यहां सीएम ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। मंत्री राकेश शुक्ला ने सीएम डॉ. यादव का स्वागत-सत्कार किया।

सीएम मोहन यादव ने शादी समारोह में आए धर्मगुरुओं व संतों का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया है। शादी समारोह में शामिल होने के बाद सीएम यादव भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। इस मौके पर मंत्री राकेश शुक्ला व उनके परिजन, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।

#गवलयर #क #रजबग #गरडन #पहच #ड #यदव #मतर #रकश #शकल #क #भतज #क #ववह #समरह #म #हए #शमल #Gwalior #News
#गवलयर #क #रजबग #गरडन #पहच #ड #यदव #मतर #रकश #शकल #क #भतज #क #ववह #समरह #म #हए #शमल #Gwalior #News

Source link