0

ग्वालियर के सोड़ा कुआं इलाके में वारदात: महिला व्यवसायी के घर घुसे थे चोर, मारपीट कर ले गए गहने, हड़बड़ाहट में बाइक छोड़ भागे – Gwalior News

व्यापारी नीतू गोयल और बेटी प्राची ने चोरों को रोकने के लिए प्रयास किए।

ग्वालियर में बेटी को लेने स्टेशन गई महिला व्यवसायी के सूने घर के ताले चटकाकर बदमाश अंदर दाखिल हो गए। जब आधी रात को महिला बेटी को लेकर घर पहुंची तो चोरों ने हमला कर दिया। महिला, बेटी और बेटे पर चोरों ने हमला कर दिया। जाते वक्त बेटी ने बैग पकड़ लिया तो

.

बाहर खड़े ऑटो चालक ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो उससे भी मारपीट की गई। हड़बड़ाहट में बदमाश बाइक छोड़कर भाग गए हैं। बाइक का नंबर UP93-BE9614 है। जिसका रजिस्ट्रेशन यूपी के झांसी में है। पुलिस पता लगा रही है कि गाड़ी कहीं चोरी की तो नहीं है।

ऑटो से स्टेशन लेने पहुंचे

उप नगर ग्वालियर सोड़ा कुआं निवासी नीतू गोयल सराफा कारोबारी हैं। नीतू के पति का 3 साल पहले देहांत हो चुका है। किलागेट स्थित सराफा बाजार में उनकी दुकान है। उनकी बड़ी बेटी सूरत गुजरात में जॉब करती है। छोटी बेटी प्राची गोयल बड़ी बहन के घर पर थी। सोमवार रात वह वापस आ रही थी।

प्राची को लेने उसकी मां और 15 वर्षीय भाई ऑटो से स्टेशन पहुंचे थे। घर पर उन्होंने ताला लगा दिया था। करीब 2 बजे वे प्राची को लेकर वापस लौटे। देखा कि दरवाजे खुले हुए थे। अंदर पहुंचे तो अलमारी से गहने और कैश बैग में रखता हुए एक युवक दिखाई दिए। साथ में दो युवक और नजर आए।

पहले चित्र में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान। दूसरे में चोरों की बाइक जिसे वह छोड़ गए।

व्यापारी परिवार को पीटा, भाग गए चोर व्यवसायी परिवार को देखते ही चोर बैग लेकर भागने लगे तो प्राची ने बैग पकड़कर छुड़ाने की कोशिश की। जिस पर चोरों ने उससे मारपीट कर दी। जब मां और भाई उसे बचाने आए तो बदमाशों ने उनकी भी पिटाई कर दी। बेटे के सिर पर टूटा ताला दे मारा। चोर बाहर निकले तो ऑटो चालक ने उनको घेरना चाहा, जिस पर वह उसे भी पीट गए।

हड़बड़ाहट में बाइक छोड़कर भागे घर के तीन लोग व ऑटो चालक को पीटने वाले बदमाश शोर होते ही बैग और बाइक छोड़कर भाग गए। कुछ सामान जरूर अपनी जेबों में रखकर ले गए हैं। मामले का पता चलते ही आसपास के लोग एकत्रित हुए तो चोर घबराकर भाग गए।

मामले का पता चलते ही मंगलवार सुबह व्यापारी एकत्रित हो गए और थाने पहुंच गए।

ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने कहा-

QuoteImage

मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage

#गवलयर #क #सड़ #कआ #इलक #म #वरदत #महल #वयवसय #क #घर #घस #थ #चर #मरपट #कर #ल #गए #गहन #हड़बड़हट #म #बइक #छड़ #भग #Gwalior #News
#गवलयर #क #सड़ #कआ #इलक #म #वरदत #महल #वयवसय #क #घर #घस #थ #चर #मरपट #कर #ल #गए #गहन #हड़बड़हट #म #बइक #छड़ #भग #Gwalior #News

Source link