इंदौर में नेशनल अबेकस प्रतियोगिता में मैडल जीतने वाले ग्वालियर से छात्र-छात्राएं
ग्वालियर के स्टूडेंट्स ने इंदौर में हुई नेशनल अबेकस प्रतियोगिता में नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 1100 स्टूडेंट्स ने भाग लिया, जिसमें ग्वालियर से गए दल में 30 बच्चे शामिल थे। इनमें सभी को मैडल मिले हैं। 6 बच्चों को विशेष प्रदर्श
.
नेशनल अबेकस प्रतियोगिता में आए पेरेंट्स
प्रतियोगिता में 7 साल से लेकर 14 साल के बच्चे शामिल थे
हाल ही में इंदौर में नेशनल अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें ग्वालियर के दल ने इस अबेकस प्रतियोगिता में सभी शहरों से आए स्टूडेंट्स को पछाड़ा है।
इस नेशनल अबेकस प्रतियोगिता में 7 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चों को शामिल किया गया था। इस प्रतियोगिता ग्वालियर के चिराग गोयल, भावना गोयल, निहित अग्रवाल, आरिका गुप्ता, रूद्रांशी वेदश्री, राघव मंगल को अलग-अलग ग्रुप में मैडल मिले हैं। यह सभी मास्टर माइंड क्लासेस की ओर से इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे।
इंदौर में 31 दिसंबर को हुई थी प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी
नेशनल अबेकस प्रतियोगिता की प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी इंदौर में 31 दिसंबर मंगलवार को आयोजित की गई थी। इसमें इन सभी छह छात्रों को मैडल दिए गए हैं। संस्था की संचालक भावना गोयल ने बताया कि इससे पहले स्टूडेंट्स ने स्टेट लेवल पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं, नेशनल लेवल में 6 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी व गोल्ड मेडल और 30 स्टूडेंट्स ने गोल्ड मेडल जीता है।
बता दें कि संस्था को हाल में तीन साल पूरे हुए हैं। संस्था के संचालक और पेरेंट्स ने बच्चों को बधाई दी है।
ये स्टूडेंट रहे विजेता
- चिराग गोयल रनर अप ट्रॉफी (लेवल 1)
- भाव्या गोयल रनर अप ट्रॉफी (लेवल 1)
- निहित अग्रवाल रनर अप ट्रॉफी (लेवल बिंगो)
- आरिका गुप्ता रनर अप ट्रॉफी (लेवल 2)
- रुद्रांशी वेदश्री रनर अप ट्रॉफी (लेवल बिंगो)
- राघव मंगल रनर अप ट्रॉफी (लेवल 1)
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fgwalior-students-won-the-national-abacus-contest-134219377.html
#गवलयर #क #सटडटस #न #जत #नशनल #अबकस #कनटसट #पर #परदश #स #बचच #न #लय #थ #भग #इदर #म #हई #परतयगत #Gwalior #News