0

ग्वालियर के हस्तिनापुर में चले फरसे-कुल्हाड़ी, 7 घायल: स्कूटी टकराने से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला; 8 लोगों पर केस – Gwalior News

हस्तिनापुर के गुंधारा में झगड़े में घायल को स्ट्रेचर से उतारते हुए।

ग्वालियर में पैदल जा रहे युवक को स्कूटी से टक्कर लगने के बाद हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। कुछ ही मिनटों में दोनों पक्षों से कई लोग कुल्हाड़ी और फरसे लेकर आ गए, जिसके बाद जमकर संघर्ष हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहु

.

यह झगड़ा रविवार रात हस्तिनापुरा के गांव गुंधारा में हुआ। यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो एक-दो घायलों की जान भी जा सकती थी। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच सरकारी जमीन को लेकर पहले से रंजिश चली आ रही थी, जो रविवार रात स्कूटी टकराने की घटना के बाद और भड़क गई।

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गुंधारा निवासी देवेंद्र सिंह जाट और अभिषेक राणा के परिवारों के बीच पहले से ही सरकारी जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी। रविवार रात देवेंद्र किसी काम से जा रहा था। वह कुछ ही दूर पहुंचा था कि सामने से आ रहे स्कूटी सवार अभिषेक, पुत्र सतेंद्र सिंह राणा, ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से देवेंद्र सड़क पर गिर पड़ा, जिससे दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के लोग भी इसमें कूद पड़े। मामला इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई।

दोनों तरफ से चले फरसे-कुल्हाड़ी, सात घायल

दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में कई लोग बीच-बचाव के लिए आ पहुंचे, लेकिन वे भी झगड़े में शामिल हो गए। सभी के हाथों में लाठियां, कुल्हाड़ियां और फरसे थे। इसके बाद दोनों ओर से जमकर हमला हुआ, जो भी सामने आया, उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया गया।

इस घटना में कुल सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक परिवार के तीन सदस्य, दूसरे परिवार के तीन सदस्य और एक राहगीर शामिल है। समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पा लिया, वरना एक या दो लोगों की जान जा सकती थी।

हस्तिनापुर के गुंधारा में झगड़े में घायल को स्ट्रेचर से उतारते हुए

इनके खिलाफ दर्ज किया मामला

पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराकर अभिषेक सिंह राणा की शिकायत पर देवेंद्र सिंह राणा, दशरथ राणा, जितेंद्र सिंह राणा और छोटू राणा के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं देवेंद्र सिंह जाट की शिकायत पर सत्येंद्र सिंह जाट, अभिषेक सिंह, नाहर सिंह एवं दामिनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

झगड़े में ये हुए घायल

दोनों पक्षों द्वारा किए गए हमले में देवेन्द्र सिंह, दशरथ राणा, जितेन्द्र सिंह राणा, सत्येन्द्र सिंह जाट, अभिषेक सिंह, नाहर सिंह और दामिनी सिंह गंभीर घायल हो गई हैं।

पुलिस समय पर नहीं आती तो चली जाती जान

बताया गया है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे की जान लेने पर आमादा थे, वह तो पुलिस को जिस समय सूचना मिली, तब वहां से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर थी और समय पर पहुंचने से मामला शांत कराया और समय रहते घायलों को उपचार के लिए भिजवाया, जिससे उनकी जान बच गई।

लंबे समय से चल रहा है विवाद

बताया गया है कि दोनों पक्षों में सरकारी जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है और कुछ माह पूर्व उनके बीच होने वाले झगड़े को देखकर दोनों पक्षों को पुलिस ने बाउंड ओवर कराया था। पर रविवार को स्कूटी से टक्कर लगने से फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।

हस्तिनापुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह राजावत ने बताया

QuoteImage

दो पक्षों मेंं सरकारी जमीन को लेकर विवाद था। रविवार को स्कूटी टकराने पर फिर आमने-सामने आ गए। जिस पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कुल्हाड़ी, फरसा और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें महिला सहित सात घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

QuoteImage

#गवलयर #क #हसतनपर #म #चल #फरसकलहड़ #घयल #सकट #टकरन #स #शर #हआ #ववद #खन #सघरष #म #बदल #लग #पर #कस #Gwalior #News
#गवलयर #क #हसतनपर #म #चल #फरसकलहड़ #घयल #सकट #टकरन #स #शर #हआ #ववद #खन #सघरष #म #बदल #लग #पर #कस #Gwalior #News

Source link