ग्वालियर में शुक्रवार रात गश्त में एक्टिवा से आ रहे एक युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी भागने लगा। जिसका पीछा कर पुलिस ने पकड़ा तो पता चला कि भागने वाला शातिर चोर है। उससे जो एक्टिवा बरामद हुई है वह भी चोरी की है। घटना मुरार थाना क्षेत्
.
टीआई मुरार मदन मोहन मालवीय ने बताया कि वह आरक्षक नीरज यादव, संजय गुर्जर, योगेन्द्र सिंह के साथ गश्त करते हुए जब ऋषि गालव स्कूल के पास लाल टिपारा पहुंचे तो एक युवक एक्टिवा से आता दिखाई दिया। एक्टिवा सवार को देखकर उसे रुकने को कहा तो वह गाड़ी मोड़कर भागने लगा। जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह गलियों में घुस गया। गश्त पर निकले अन्य पुलिस कर्मियों को घेराबंदी करने के लिए कॉल किया। सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी ने घेराबंदी की और कुछ ही देर में एक्टिवा सवार को पकड़ लिया।
CCTV कैमरे की फुटेज से हुई पहचान पुलिस ने पकड़े गए संदेही एक्टिवा सवार से पूछताछ की तो उसकी पहचान मोहित पुत्र प्रहलाद पटेल निवासी सनशाइन स्कूल के पास नारायण विहार कॉलोनी गोला का मंदिर के रूप में हुई। भागने का कारण पूछा तो उसने बताया कि पुलिस से डर कर भागा था। पुलिस अभी पूछताछ कर ही रही थी कि पता चला कि जिस एक्टिवा से वह जा रहा था वह दो दिन पहले चोरी हुई है। उसके CCTV फुटेज भी सामने आए। इसका पता चलते ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह चोरी की वारदात करने के लिए जा रहा था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया है।
हो सकता है कि अन्य घटनाओं का खुलासा इस मामले में मुरार सीएसपी राजीव जंगले ने कहा कि पकड़े गए चोर से पूछताछ के बाद कुछ अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है।
#गवलयर #पलस #न #पकड़ #वहन #चर #चर #क #एकटव #बरमद #गशत #कर #रह #पलस #टम #क #दखकर #भग #रह #थ #Gwalior #News
#गवलयर #पलस #न #पकड़ #वहन #चर #चर #क #एकटव #बरमद #गशत #कर #रह #पलस #टम #क #दखकर #भग #रह #थ #Gwalior #News
Source link