पुलिस थाने में यात्री को बैग और गहने लौटाते हुए
ग्वालियर पुलिस ने बस स्टैंड से यात्री का गुम हुआ गहनों से भरे बैग को कुछ ही घंटे में ढूंढ निकाला है। यात्री अपने परिवार के साथ बस में सवार होकर ग्वालियर आया था और उसे ट्रेन से खंडवा जाना था इसलिए वह परिवार को लेकर स्टेशन चला गया। तभी उसका बैग बस स्टै
.
जब वह स्टेशन पहुंचा तो उसे बैग गुम होने का पता चला। यात्री तुरंत वापस लौटकर बस स्टैंड पहुंचा और बैग को काफी देर तक तलाशता रहा, फिर थाने पहुंच कर बैग गुमने की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने यात्री की शिकायत पर बस स्टैंड में लगे CCTV कैमरे चेक किया। फुटेज में यात्री अपने परिवार के साथ बस से उतरने के बाद रेलवे स्टेशन जाता हुआ दिखाई दिया। आसपास पूछताछ में एक ठेले वाले ने बैग रास्ते में मिलने की बात कही। जांच के बाद पुलिस ने बैग को यात्री के सुपुर्द कर दिया है। बैग रखे गहने और अन्य सामान भी उसी में सुरक्षित रखे मिले।
ठेले वाले से यात्री के बरामद किए गए सोने के जेवर।
यह है पूरा मामला
संदीप कुमार सिंह निवासी ग्राम बरहार थाना वेला जिला औरैया (उत्तर प्रदेश) अपने परिवार के साथ दोपहर को इटावा से ग्वालियर बस स्टैंड आया पहुंचा। यहां करीब 3:45 बजे बस से उतरा। उसे परिवार के साथ ट्रेन से ग्वालियर से खण्डवा जाना था। इस दौरान बस से सामान उतार कर रोड में रख और वाहन की तलाश में जुट गए। कुछ समय बाद वह अपना सामान लेकर पत्नी, बहन और बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन चले गए, लेकिन एक बैग वहीं रोड पर रहा गया।
रेलवे स्टेशन पहुंचने पर एक बैग नही मिला। बैग गुम होने का पता चलते ही वह तत्काल बस स्टैंड पहुंचे और काफी तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। जिसकी शिकायत यात्री ने पड़ाव थाने पहुंचकर पुलिस से की। यात्री के बैग गायब होने की सूचना मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी।
ठेला वाला युवक बोला सड़क पर रखा मिला था बैग
पुलिस ने बस कंडक्टर, क्लीनर और ड्राइवरों से गायब बैग के संबंध में पूछताछ की। लेकिन उनके द्वारा बस में किसी प्रकार का बैग रहना नही बताया। उसके बाद थाना पड़ाव पुलिस ने बस स्टैण्ड के आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की तो बस स्टैण्ड के पास फालूदा का ठेला लगाने वाले युवक बनवारी कुशवाह के पास बैग रखा हुआ मिला। उसने बताया कि बैग रोड पर रखा हुआ था। युवक के पास मिले बैग को पुलिस ने फरियादी को दिखाया तो उसने बैग और उसमें रखे सामान की तस्दीक की।
फरियादी के गायब हुए बैग में कुछ नकदी सहित एक जोड़ी सोने के कान के टॉप, एक जोड़ी सोने के सुई धागा, दो सोने के हार कीमती लगभग 6 लाख का सामान रखा मिला। जिसे पुलिस अधिकारियों ने फरियादी यात्री को वापस लौटाया।
#गवलयर #पलस #न #यतर #क #खय #बग #लटय #सड़क #पर #छट #बग #म #थ #गहन #और #नकद #CCTV #क #मदद #स #पलस #न #ढढ़ #Gwalior #News
#गवलयर #पलस #न #यतर #क #खय #बग #लटय #सड़क #पर #छट #बग #म #थ #गहन #और #नकद #CCTV #क #मदद #स #पलस #न #ढढ़ #Gwalior #News
Source link