गुरुवार को स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर के निर्देशन में ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 14 में पहुंची टीम ने देखा कि एक व्यक्ति ने सड़क पर भैंसें बांध रखी थीं और गोबर के कारण सड़क पर गंदगी हो रही थी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अमले ने भैंसों को जब्त कर लिया।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Fri, 29 Nov 2024 11:29:12 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Nov 2024 11:32:43 PM (IST)
HighLights
- शहर भर से वसूला गया 31 हजार रुपये से अधिक जुर्माना।
- हर तरफ गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
- ठेले वालों द्वारा गंदगी फैलाने पर 1400 रु. का जुर्माना वसूला।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत अब गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ नगर निगम के अमले ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। गुरुवार को वार्ड 14 में सार्वजनिक रास्ते पर भैंस बांधने और गोबर से गंदगी होने पर दो भैंसों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। जब संबंधित भैंस मालिक ने नौ हजार रुपये का जुर्माना भरा, तब भैंसों को छोड़ा गया। इसके साथ ही शहरभर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 31 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया।
ऐसे चली यह मुहिम
- जब अमला भैंसों को लेकर निकलने लगा, तो भैंस मालिक ने पहले रोकने की कोशिश की। बाद में जब अमले ने सख्ती बरती, तो उसने जुर्माना अदा कर दिया।
- इसके अलावा ठेले वालों द्वारा गंदगी फैलाने पर 1400 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
- दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निगम के अमले ने अमानक पालीथिन और गंदगी मिलने पर 11800 रुपये का जुर्माना वसूला।
- ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में खुला संतर मुरार में शराब की दुकान से अमानक पालीथिन एवं गिलास जब्त कर 500 रुपये का जुर्माना किया।
- जयेंद्रगंज में दुकान बंद करने के उपरांत रोड पर कचरा फेंकने वालों पर 7000 रुपये का जुर्माना किया गया।
- वहीं वार्ड 25 मुरार में भवन निर्माण के दौरान ग्रीन नेट नहीं लगाने पर दो हजार रुपये का जुर्माना किया गया।
चार दिन में आठ करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य, विधानसभावार दिए टारगेट
नगर निगम के अधिकारियों ने अब संपत्तिकर वसूली में तेजी लाने के लिए अमले को कसना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने आगामी चार दिन में आठ करोड़ रुपये की वसूली करने का लक्ष्य सहायक संपत्तिकर अधिकारियों और कर संग्रहकों को दिया है। इसके लिए बाकायदा विधानसभावार वसूली में पिछड़ने वाले कर्मचारियों को लक्ष्य दिए गए हैं।
इसके अंतर्गत ग्वालियर विधानसभा में 1.10 करोड़ रुपये, पूर्व विधानसभा से 2.80 करोड़ रुपये, दक्षिण विधानसभा से 2.05 करोड़ रुपये और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 2.05 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए 13 सहायक संपत्तिकर अधिकारियों को टारगेट सौंपे गए हैं, ताकि वे अपने क्षेत्र में वसूली को बढ़ा सकें।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-a-strange-incident-in-gwalior-buffaloes-were-confiscated-for-spreading-dirt-released-after-collecting-fine-8369958
#गवलयर #म #अजब #गजब #ममल #गदग #फलन #पर #भस #जबत #क #जरमन #वसलकर #छड