ग्वालियर में ठगी की एक अलग तरह की घटना हुई है। एक नाबालिग छात्र को दो बदमाशों ने धमकाकर उसकी मां का मोबाइल मंगवाया और दो से तीन बार में 5100 रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। घटना गिरवाई के अजयपुर राधिका विहार कॉलोनी की है। ठगी की घटना का पता उस
.
शहर के गिरवाई में अजयपुर स्थित राधिका विहार कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय छात्र 10वीं का छात्र है। छात्र ने अपने परिजन के साथ गिरवाई थाना पहुंचकर शिकायत की है कि उसके घर के पास ही रहने वाले दो युवक पिंका गुर्जर और वरुण गुर्जर से उसकी कुछ समय पहले दोस्ती हो गई थी। दो दिन पहले दोनों ने छात्र को धमकाया और उसकी मां का मोबाइल लेकर आने के लिए कहा। धमकी से छात्र घबरा गया और डरते हुए हुए वह अपनी मां का मोबाइल फोन ले आया। जिस पर दोनों युवकों ने छात्र की मां के मोबाइल से दो बार में 5100 रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद अगले दिन फिर दोनों युवकों ने छात्र को धमकाते हुए फिर मां का मोबाइल लाने के लिए कहा। छात्र ने मना किया तो दोनों युवक ने उस पर दबाव बनाया। जिस पर छात्र ने घर पहुंचकर अपनी मां को सारी बात बता दी। मोबाइल चेक किया तो पता लगा निकाला गया है कैश जब छात्र ने घर पर दो युवकों द्वारा बार-बार उसकी मां का मोबाइल मंगाने की बात कही तो परिजन ने मोबाइल चेक किया। देखा ताे उसमें 5100 रुपए निकाले गए थे। ठगी का मामला समझ में आते ही परिजन गिरवाई थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना इस मामले में गिरवाई थाना पुलिस का कहना है कि दो युवकों ने एक छात्र को धमकाकर उसकी मां का मोबाइल मंगाकर 5100 रुपए ऑनलाइन ट्रांजेकशन किए हैं। जिस पर छात्र के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
#गवलयर #म #अजब #तरह #क #ठग #छतर #क #धमककर #उसक #म #क #मबइल #स #रपए #नकल #Gwalior #News
Source link