गलियों में आधी रात को घूम रही एक अनजान महिला, बजाती है घरों की डोर बेल।
उपनगर ग्वालियर की गलियों में इन दिनों एक अनजान महिला का खौफ है। आधी रात को अचानक यह महिला घरों की डोर बेल बजाती है, जब घर के लोग बाहर आते हैं तो कोई नहीं होता। राजा की मंडी इलाके में लोग रात को घर में सो नहीं पा रहे हैं। जब लोगों ने गलियों में लगे CC
.
संदिग्ध महिला की यह हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन यह महिला कौन है और आधी रात घरों में डोर बेल क्यों बजा रही है?। CCTV कैमरे की फुटेज सामने आने के बाद पुलिस इस संदिग्ध महिला को लेकर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस पता लगा रही है कि आखिरकार यह महिला कौन है और उसका मकसद क्या है?
महिला को देखकर गाय और अन्य मवेशी भी भाग रहे।
CCTV फुटेज वायरल, पुलिस जांच में जुटी
ग्वालियर थाना क्षेत्र के राजामंडी इलाके का एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक संदिग्ध महिला गलियों से गुजरती हुई नजर आ रही है। फुटेज में महिला का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन वह देर रात इलाके के हर घर के बंद दरवाजों की घंटी बजाती हुई देखी जा सकती है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जब घर के अंदर से किसी ने आवाज दी, तो महिला की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। वह सिर्फ घंटी बजाकर आगे बढ़ जाती है। इस वायरल वीडियो में एक असामान्य घटना भी देखने को मिली।जब महिला गलियों में घरों की घंटी बजा रही थी, तभी रास्ते में खड़े कुछ जानवर उसे देखकर भागते हुए नजर आए। इस कारण क्षेत्र में कई तरह की अफवाहें फैलने लगी हैं।
हालांकि, दैनिक भास्कर किसी भी तरह के अंधविश्वास या अफवाह की पुष्टि नहीं करता है। इस संदिग्ध महिला का CCTV फुटेज पुलिस के संज्ञान में आ चुका है और पुलिस उसकी पहचान कर जांच में जुट गई है। महिला को पकड़ने के बाद ही उसकी इस हरकत के पीछे की सच्चाई सामने आ पाएगी।
पिछले साल भी मिली थी ऐसी शिकायतें
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर 2024 में उपनगर ग्वालियर के इसी क्षेत्र में संदिग्ध महिला द्वारा घरों की डोरबेल बजाने की शिकायतें मिली थीं। जिसमें महिला तो मिल गई थी। लेकिन उसने पुलिस को किसी का घर तलाशने की बात बताई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था।
ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया

वीडियो में एक संदिग्ध महिला घूमती दिखाई दे रही है। जिससे क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह संदिग्ध महिला गलियों में गुजर कर रास्ते में आने वाले हर घर की डोर बेल को बजाती है। वीडियो के आधार पर महिला की तलाश कर रही हैं।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fthe-horror-of-a-half-unknown-woman-134689896.html
#गवलयर #म #आध #रत #अनजन #महल #क #खफ #गलय #म #घमकर #बजत #ह #घर #क #डरबल #CCTV #कमर #म #हई #कद #Gwalior #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/gwalior/news/the-horror-of-a-half-unknown-woman-134689896.html