संघ अपने शताब्दी वर्ष (वर्ष 2025) में कार्य विस्तार, समाज व व्यक्ति सुधार के लिए पंच परिवर्तन पर कार्य करेगा। पिछले सप्ताह मथुरा में हुई दो दिवसीय कार्यकारी मंडल की बैठक में इस पर विस्तार से मंथन हुआ। विचार परिवार के संगठन भी इस कार्ययोजना पर कार्य करें, इसी दृष्टि से इस प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Fri, 01 Nov 2024 09:00:41 PM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Nov 2024 09:15:33 PM (IST)
HighLights
- 31 संगठनों के 554 पूर्णकालिक प्रचारक ले रहे भाग।
- चार नवंबर तक चलेगा आरएसएस का यह प्रशिक्षण वर्ग।
- इस दौरान प्रतिदिन सात सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार परिवार के 31 अनुषांगिक संगठनों के 554 पूर्णकालिक प्रचारकों का प्रशिक्षण वर्ग यहां 31 अक्टूबर दीपावली के दिन से आरंभ हो गया।
शिवपुरी लिंक रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर केदारपुरधाम में गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर वर्ग का शुभारंभ किया।
इस मौके पर सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के अखिल भारतीय पदाधिकारी मौजूद थे। विचार परिवार के संगठन भी इस कार्ययोजना पर कार्य करें, इसी दृष्टि से इस प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है। चार नवंबर तक चलने वाले इस वर्ग में प्रतिदिन सात सत्र होंगे।
इन सत्रों में अनुषांगिक संगठन अपने कार्य वृत्त के साथ उनके द्वारा किए गए नवाचारों को साझा करेंगे। ये हैं पंच परिवर्तन शताब्दी वर्ष में संघ कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जीवन शैली, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्य जैसे पंच परिवर्तन पर काम करेगा।
अनुषांगिक संगठनों को पंच परिवर्तन को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया जाएगा। पंच परिवर्तन में कुटुंब प्रबोधन से आशय, संयुक्त परिवारों को बचाने से है।
Source link
#गवलयर #म #आरएसएस #क #परशकषण #वरग #जर #सघ #परमख #भगवत #न #कय #शभरभ
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/gwalior-rss-training-camp-continues-in-gwalior-sangh-chief-bhagwat-inaugurated-it-8357627