0

ग्वालियर में एक शाम अटलजी के नाम: 100वें जन्मदिन पर हुआ कवि सम्मेलन; मशहूर एक्टर आशुतोष राणा भी हुए शामिल – Gwalior News

अटल सभागार के मंच पर मौजूद ग्वालियर पहुंचे फिल्म आशुतोष राणा।

भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मदिन पर ग्वालियर में गुरुवार को एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

.

जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम ने साहित्य और कला प्रेमियों को एकजुट किया। सम्मेलन में देशभर के ख्यातिनाम कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस कवि सम्मेलन में भाजपा और कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 2024 को ग्वालियर में हुआ था।

मंच पर कवि मुमताज नसीम समेत कई कवियों ने रचनाएं सुनाई।

ग्वालियर में अटलजी की याद में हुआ छठवा कवि सम्मेलन

अटल स्मृति मंच के संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर “रामू” ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मोत्सव पर उनकी याद में एक कवि सम्मेलन का जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में किया जा रहा है।

यह कवि सम्मेलन का पांचवा वर्ष है। उन्होंने बताया कि वृहद कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिनाम कविगणों- मुमताज नसीम, जानी बैरागी, मेदसर अफरीदी,एवं फिल्म स्टार आशुतोष राणा यहां आए हैं।

इन्होंने किया संबोधित

भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधर, देवेश शर्मा, वीरेंद्र जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यगण अरविंद राय, ओमकार सिंह कुशवाह, अशोक जादौन, सभापति मनोज तोमर, अरूण तोमर, साडा के पूर्व अध्यक्ष राकेश जादौन, राकेश माहौर, एडवोकेट उपेंद्र बैस, पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद भरत सिंह कुशवाहा,भितरवार विधानसभा के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौर, समाजसवी महेश मुदगल ने विचार व्यक्त किये व संचालन किया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fan-evening-in-gwalior-in-the-name-of-atalji-134188324.html
#गवलयर #म #एक #शम #अटलज #क #नम #100व #जनमदन #पर #हआ #कव #सममलन #मशहर #एकटर #आशतष #रण #भ #हए #शमल #Gwalior #News