डीबी माल के पास चोरों ने पहले एक कार को पंक्चर किया और जैसे ही ड्रायवर टायर को देखने बाहर निकला। वैसे ही चोर कार में रखे ज्वलेरी बैग को ले उडे। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश करना शुरू कर दिया।
By Vikram Singh Tomar
Publish Date: Sun, 01 Dec 2024 09:16:20 AM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Dec 2024 09:16:20 AM (IST)
HighLights
- परिवार के साथ खरीदारी करने आया था कारोबारी
- घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के डीबी मॉल पर हुई
- पिछला टायर फटने पर ड्रायवर आया था कार के बाहर
नईदुनिया प्रतिनिधि,ग्वालियर। परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए आए शहर के कारोबारी की कार को पंचर कर बदमाशों ने जेवर से भरा बैग पार कर दिया। पड़ाव थाना क्षेत्र में डीबी माल पर हुई इस घटना में जब कार चालक पहिया चेक करने कार से बाहर आया तो इतने में ही चोर बैग लेकर फरार हो गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने भी मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। श्योपुर निवासी 37 वर्षीय मयंक गोयल पुत्र अनिल गोयल पेशे से कारोबारी हैं। बीते रोज वह अपने परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए यहां डीबी माल आए थे। वहां आकर ड्राइवर को कार में छोड़कर वह खरीदारी करने चले गए। जब वह खरीदारी कर रहे थे तभी ड्राइवर का फोन आया और उसने बैग चोरी होने की पूरी घटना बताई।
पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए व्यापारी ने बताया कि ड्राइवर कार में बैठ कर मालिक के वापस आने का इंतजार कर रहा था कि तभी तेजी से टायर के फटने की आवाज आई। जब ड्राइवर चेक करने निकला तो देखा कि कार का पिछला एक टायर फट गया है।
यात्री की जेब से पार किया मोबाइल
- रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर जनरल टिकट विंडो से टिकट ले रहे एक यात्री के जेब से शातिर चोरों ने मोबाइल पार कर दिया। यात्री ने इसकी शिकायत जीआरपी थाने में की, जिसके बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, संजय कुमार राय पुत्र स्व. एनपी राय (48 वर्ष) निवासी सिटी सेंटर शनिवार को ग्वालियर से झांसी जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे।
- वे रात लगभग 10 बजे जनरल टिकट विंडो पर लाइन में लगकर टिकट खरीद रहे थे कि तभी शातिर चोरों ने उनकी जेब से मोबाइल फोन पार कर दिया। इसके बाद वे शिकायत करने थाने पहुंचे, जीआरपी ने एफआइआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
गोवा एक्सप्रेस में हार्ट अटैक से यात्री की मौत
- वास्को डिगामा से हजरत निजामुद्दीन जा रही ट्रेन क्रमांक 12779 गोवा एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कंट्रोल से मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक बबलू मीणा, आरक्षक मनोज कुमार यादव और डिप्टी एसएस कामर्शियल दिनेश सिकरवार ने ट्रेन को अटैंड किया।
- उन्होंने ट्रेन में बेसुध पड़े यात्री को उतारा। रेलवे डाक्टर जितेंद्र कुमार ने यात्री की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। शव की तलाशी लेने पर ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे यात्री की पहचान हो सके। ऐसे में शव को जीआरपी के हवाले कर दिया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-thief-punctured-car-in-gwalior-and-took-away-a-bag-full-of-jewellery-8370222
#गवलयर #म #कर #पचर #कर #चर #ल #उड #जवर #स #भर #बग